**डॉक्टरों पर हमला बर्दाश्त नहीं! डॉ. अर्पण विश्वास पर जानलेवा हमले से उबला IMA, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन**






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/// कोरबा स्वास्थ्य सेवा को समर्पित, समाज के जीवन रक्षक माने जाने वाले चिकित्सकों पर बढ़ते हमलों ने अब गंभीर और चिंताजनक रूप ले लिया है। एनसीएच में पदस्थ चिकित्सक डॉ. अर्पण विश्वास पर स्वास्थ्य शिविर से लौटते समय हुए जानलेवा हमले और मारपीट की घटना ने पूरे चिकित्सा जगत को झकझोर कर रख दिया है। इस बर्बर और अमानवीय घटना की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) कोरबा ने तीखे शब्दों में निंदा करते हुए इसे कानून-व्यवस्था, चिकित्सा सेवा और समाज की मूल संवेदनाओं पर सीधा हमला बताया है।
IMA कोरबा के अध्यक्ष डॉ. एस. चंदानी एवं सचिव डॉ. अजय स्वर्णकार ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि डॉक्टर किसी भी परिस्थिति में—चाहे आपातकाल हो, संसाधनों की कमी हो या अत्यधिक दबाव—निस्वार्थ भाव से जनसेवा में लगे रहते हैं। दिन-रात मरीजों की जान बचाने वाले डॉक्टरों पर हमला न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह समाज की संवेदनहीनता और प्रशासनिक लापरवाही का भी प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि डॉ. अर्पण विश्वास पर हुआ हमला किसी एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि पूरे चिकित्सा समुदाय, स्वास्थ्य व्यवस्था और आम जनता के भरोसे पर हमला है। यदि डॉक्टर स्वयं असुरक्षित महसूस करेंगे, तो इसका सीधा और गंभीर असर आम नागरिकों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी अंततः शासन-प्रशासन की होगी।
IMA ने दो टूक शब्दों में स्पष्ट किया कि चिकित्सकों के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। संगठन ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस घटना में शामिल सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए और उनके विरुद्ध निष्पक्ष, तेज़ और कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी असामाजिक तत्व डॉक्टरों पर हाथ उठाने से पहले सौ बार सोचे।
संगठन ने यह भी कहा कि केवल कार्रवाई की औपचारिकता नहीं, बल्कि ठोस निवारक कदम उठाना अब अनिवार्य हो गया है। IMA कोरबा ने मांग की है कि जिले के सभी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों, मेडिकल कॉलेजों, स्वास्थ्य शिविरों एवं फील्ड ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए स्थायी और प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाए। आवश्यकता अनुसार पुलिस गश्त, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और त्वरित सहायता तंत्र विकसित किया जाए।
IMA ने यह भी स्पष्ट किया कि कोरबा जिले के सभी चिकित्सक इस मुद्दे पर पूरी तरह एकजुट हैं और इस कठिन समय में डॉ. अर्पण विश्वास एवं उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं। संगठन ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि दोषियों पर शीघ्र और कठोर कार्रवाई नहीं की गई तथा डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई, तो IMA को मजबूरन सामूहिक, लोकतांत्रिक और निर्णायक कदम उठाने पर विचार करना पड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
IMA का स्पष्ट संदेश है—
“डॉक्टर सुरक्षित तभी समाज सुरक्षित, स्वास्थ्य सुरक्षित।
चिकित्सकों पर हमला = मानवता पर हमला।”





