February 5, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा एक के बाद एक तीन टायर फटने से कैंपर के उड़े परखच्चे-तीन घायल


  1. कोरबा-पश्चिम क्षेत्र स्थित खुले मुहाने की दीपका खदान में 240 टन क्षमता वाले डंपर का एक के बाद एक तीन टायर फट गए। पांच मिनट के अंदर तीन टायर फटकार ब्लास्ट होने की वजह से कैंपर वाहन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
    साऊथ ईस्टर्न कोलफिल़्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की दीपका खदान के डंपर के पार्किंग यार्ड में 240 टन क्षमता के डंपर को ख़ड़ा करने की व्यवस्था की गई है। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात लगभग 11.50 बजे 240 टन क्षमता के डंपर में तकनीकी खराबी आ गई थी। सुधार कार्य के लिए अधिकृत कंपनी के कर्मी कैंपर वाहन में सवार होकर स्थल पर पहुंच सुधार कार्य कर रहे थे। इसी दौरान वर्षा होने लगी। तब सभी बारिश से बचने के लिए उसमे बैठ गए। कैंपर वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान डंपर का एक टायर ब्लास्ट हुआ, इसके एक मिनट दूसरा तथा तीन मिनट बाद तीसरा टायर ब्लास्ट हो गया। तेज आवाज से हुए ब्लास्ट की वजह से दूर खड़ी कैंपर वाहन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दरवाजा टूट गया और सामने का कांच भी फूट गया।
    घटना में वाहन में सवार तीन युवक रमेश, राम व निर्मल घायल हो गए। वर्षा बंद होने के बाद आनन-फानन में तीनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं डंपर से कुछ दूर पर दो अन्य डंपर भी खड़े हुए थे, उनके कांच भी फूट गए। बताया जा रहा है कि घटना के बाद कैंपर वाहन, डंपर से लगभग 15 फीट दूर खड़ी थी। यदि डंपर के पास खड़ा होता तो निश्चित ही गंभीर दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता था। बहरहाल मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

 

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.