कोरबा के कुआं भट्ठा में वैष्णव समाज को मिली ऐतिहासिक सौगात, 9 जनवरी को नव निर्मित वैष्णव भवन का भव्य लोकार्पण, रामानंदाचार्य जन्मोत्सव पर उमड़ेगा श्रद्धा–भक्ति का सैलाब






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****//* कोरबा जिले के कुआं भट्ठा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में वैष्णव समाज के लिए एक ऐतिहासिक एवं गौरवपूर्ण क्षण साकार होने जा रहा है। श्री वैष्णव विकास समिति, कोरबा के तत्वावधान में नव निर्मित वैष्णव भवन का भव्य लोकार्पण आगामी 9 जनवरी 2026, शुक्रवार को किया जाएगा। इसी पावन अवसर पर श्री श्री 1008 श्री रामानंदाचार्य जी महाराज का जन्मोत्सव भी श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक उल्लास के साथ मनाया जाएगा।
इस अवसर को लेकर पूरे वैष्णव समाज में विशेष उत्साह और उमंग का वातावरण बना हुआ है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह वैष्णव भवन समाज के लिए केवल एक भवन नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, धार्मिक चेतना और सांस्कृतिक जागरूकता का सशक्त केंद्र बनेगा। यहां भविष्य में धार्मिक अनुष्ठान, सामाजिक बैठकें, सांस्कृतिक आयोजन एवं युवा पीढ़ी को संस्कारों से जोड़ने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन होंगे मुख्य अतिथि
लोकार्पण एवं जन्मोत्सव समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन जी (श्रम, उद्योग, वाणिज्य एवं आबकारी विभाग) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वहीं लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत जी एवं कोरबा नगर निगम की महापौर श्रीमती संजुदेवी राजपूत जी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगी।
प्रातः 9 बजे से विधिवत कार्यक्रमों की होगी शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9 बजे दीप प्रज्वलन एवं विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की जाएगी। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित होगा। समाज के वरिष्ठजनों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले समाजबंधुओं का सम्मान किया जाएगा। साथ ही समाज के होनहार एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मान पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाएगा।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आकर्षण का केंद्र
समाज की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत बनाए रखने के उद्देश्य से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है, जिसमें भक्ति, संस्कृति और सामाजिक समरसता की झलक देखने को मिलेगी। आयोजन समिति के अनुसार, यह कार्यक्रम युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और समाज को नई दिशा प्रदान करेगा।
भोजन प्रसाद की रहेगी समुचित व्यवस्था
कार्यक्रम के समापन पर सभी आगंतुकों के लिए नाश्ता एवं भोजन प्रसाद की समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे सहभागीजन आत्मीयता एवं सद्भाव के वातावरण में प्रसाद ग्रहण कर सकें।
समिति की अपील—अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें
श्री वैष्णव विकास समिति, कोरबा ने जिले के समस्त वैष्णव समाज के सदस्यों, वरिष्ठजनों, युवाओं, महिलाओं एवं समाजसेवियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने की अपील की है। समिति का कहना है कि इस प्रकार के आयोजन समाज में आपसी भाईचारे, सहयोग, सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं।
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था और परंपरा का प्रतीक होगा, बल्कि वैष्णव समाज के संगठन, विकास और गौरव की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।





