December 29, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

धीवर समाज का महाआयोजन 5 जनवरी को: कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में होगा भव्य पारिवारिक मिलन समारोह

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****// कोरबा धीवर समाज ट्रस्ट कोरबा के तत्वावधान में द्वितीय नववर्ष एवं भव्य पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन सोमवार, 05 जनवरी 2026 को जूनियर रिक्रिएशन क्लब, मानिकपुर (कोरबा) में किया जा रहा है। यह गरिमामयी आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होगा।
इस भव्य समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री माननीय श्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि नगर पालिक निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी।
समाज को संगठित करने का सशक्त प्रयास
धीवर समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राजेश धीवर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कोरबा शहरी क्षेत्र में निवासरत धीवर समाज के स्वजातीय बंधुओं को एक सूत्र में बांधना, समाज में आपसी भाईचारे, एकता और सहयोग की भावना को सुदृढ़ करना है।
उन्होंने कहा कि पारिवारिक मिलन समारोह समाज को नई दिशा देने के साथ-साथ सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक चेतना को भी मजबूती प्रदान करेगा।
प्रतिभाओं का होगा सम्मान, होगा पारिवारिक परिचय
समारोह के दौरान समाज के शिक्षा, खेल, सामाजिक सेवा एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं स्वजातीय बंधुओं का सम्मान किया जाएगा।
इसके साथ ही पारिवारिक परिचय कार्यक्रम आयोजित होगा, जिससे समाज के सदस्यों के बीच आपसी परिचय और जुड़ाव और अधिक मजबूत होगा।
कार्यक्रम में सामूहिक भोज की भी विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे यह आयोजन आत्मीयता और सौहार्द का प्रतीक बनेगा।
महासभा पदाधिकारी भी होंगे शामिल
इस अवसर पर धीवर समाज महासभा, बिलासपुर संभाग के अध्यक्ष श्री देवव्रत भीष्म सहित महासभा के अन्य पदाधिकारीगण भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे, जो समाज को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
अध्यक्षता राजेश धीवर करेंगे, तैयारियों में जुटी टीम
पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष श्री राजेश धीवर करेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए धीवर समाज ट्रस्ट के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समाज के गणमान्य नागरिक पूरी तत्परता से तैयारियों में जुटे हुए हैं।
समस्त स्वजातीय बंधुओं से सहभागिता की अपील
धीवर समाज ट्रस्ट द्वारा कोरबा शहरी क्षेत्र में निवासरत समस्त स्वजातीय बंधुओं से अपील की गई है कि वे इस ऐतिहासिक आयोजन में सपरिवार शामिल होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
समाज बंधुओं से अनुरोध किया गया है कि वे पूर्व पंजीयन ट्रस्ट के पदाधिकारियों के पास कराएं और इस आयोजन को सफल बनाएं।
विजय धीवर
मीडिया प्रभारी
धीवर समाज ट्रस्ट, कोरबा (छत्तीसगढ़)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.