December 28, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

‘मन की बात’ से मिला राष्ट्र निर्माण का संकल्प, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनप्रतिनिधियों संग सुनी प्रधानमंत्री मोदी की 129वीं कड़ी

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ***// रायपुर, 28 दिसंबर 2025
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास में जनप्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 129वीं कड़ी का सामूहिक श्रवण किया। इस अवसर पर सांसद श्री संतोष पाण्डेय, विधायक श्री प्रबोध मिंज एवं विधायक श्री पुरंदर मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि वर्ष के अंतिम ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी अपनाने, देश में निर्मित उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और राष्ट्र निर्माण में जनभागीदारी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर देशवासियों को प्रेरक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि देश को जोड़ने वाला सकारात्मक संवाद है, जो नागरिकों में आत्मनिर्भरता और नवाचार की भावना को सशक्त करता है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने संबोधन में वर्ष 2025 को भारत के लिए गौरवशाली उपलब्धियों से भरा वर्ष बताया। उन्होंने देश की आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा, खेल जगत, विज्ञान एवं अंतरिक्ष अनुसंधान, पर्यावरण संरक्षण तथा सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के क्षेत्र में हासिल ऐतिहासिक सफलताओं का उल्लेख किया। उन्होंने खिलाड़ियों एवं पैरा-एथलीटों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए युवाओं के नवाचारों और ‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन’ जैसे मंचों की भूमिका को भी रेखांकित किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने मणिपुर के युवा मोइरांगथेम सेठ द्वारा सौर ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए अभिनव प्रयासों की प्रशंसा करते हुए ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ का उल्लेख किया। साथ ही उन्होंने ओडिशा की स्वतंत्रता सेनानी पार्वती गिरि के योगदान को स्मरण करते हुए समाज सेवा, त्याग और राष्ट्रभक्ति के मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
स्वास्थ्य विषय पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आईसीएमआर की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बिना चिकित्सकीय परामर्श के एंटीबायोटिक दवाओं के अनियंत्रित उपयोग पर गंभीर चिंता व्यक्त की और नागरिकों से डॉक्टर की सलाह अनुसार ही दवा लेने की अपील की।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानमंत्री ने ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत स्वास्थ्यप्रद जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया और सभी देशवासियों को नववर्ष 2026 के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि ‘मन की बात’ हर वर्ग के नागरिकों को जोड़ने वाला कार्यक्रम है, जिसकी प्रत्येक कड़ी प्रेरणा, जागरूकता और सकारात्मक सोच का संचार करती है और जिसका देशभर के लोग उत्सुकता से इंतजार करते हैं।
इस अवसर पर भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं सांसद श्री संतोष पाण्डेय, विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, विधायक श्री प्रबोध मिंज सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.