कोरबा: अवैध धान माफिया पर प्रशासन का तगड़ा प्रहार, हरदी बाजार में छापा—200 बोरी धान जब्त, कोचियों में मचा हड़कंप






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/कोरबा, 28 दिसंबर 2025।
धान खरीदी सीजन के बीच कोरबा जिले में सक्रिय अवैध धान माफिया और बिचौलियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने निर्णायक कार्रवाई करते हुए बड़ा संदेश दिया है। कलेक्टर कुणाल दुदावत के सख्त निर्देशों पर शुक्रवार को प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने हरदी बाजार में बड़ी छापेमारी कर 200 बोरी अवैध रूप से भंडारित धान जब्त किया। इस कार्रवाई से क्षेत्र के कोचियों और अवैध कारोबारियों में अफरा-तफरी मच गई है।
प्रशासन को पुख्ता सूचना मिली थी कि हरदी बाजार निवासी सनत कुमार राठौर द्वारा अपने निजी गोदाम में शासन की आंखों में धूल झोंकते हुए लंबे समय से धान का अवैध भंडारण किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह धान किसानों से सस्ते दामों में खरीदकर बिना मंडी पर्ची और बिना किसी वैध लाइसेंस के संग्रहित किया गया था, जिसे बाद में ऊंचे दामों पर खपाने की तैयारी थी।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पाली श्री रोहित कुमार सिंह के मार्गदर्शन में तत्काल कार्रवाई की योजना बनाई गई। तहसीलदार हरदी बाजार अभिजीत राजभानु एवं थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर अचानक गोदाम पर दबिश दी गई।
छापेमारी के दौरान गोदाम के भीतर 200 नाग कट्टी (बोरी) पुराना डलवा धान पाया गया, जिसे बेहद सुनियोजित तरीके से भंडारित किया गया था, ताकि बाहरी निगरानी से बचा जा सके। जब गोदाम संचालक से धान की खरीदी, बिक्री एवं भंडारण से संबंधित मंडी पर्ची, लाइसेंस या अन्य वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
नियमों का खुला उल्लंघन पाए जाने पर मौके पर ही पंचनामा तैयार कर संपूर्ण 200 बोरी धान जब्त कर लिया गया। प्रशासन की इस त्वरित और कठोर कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि अब जिले में अवैध धान भंडारण और कालाबाजारी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि धान खरीदी सीजन के दौरान जिलेभर में लगातार सघन निगरानी, छापेमारी और कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। बिचौलियों, कोचियों और अवैध कारोबारियों पर प्रशासन की सीधी नजर है और दोषी पाए जाने पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस बड़ी कार्रवाई में तहसीलदार अभिजीत राजभानु, थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, पुलिस बल सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग का अन्य अमला प्रमुख रूप से शामिल रहा।





