December 28, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

सेवा, संस्कार और राष्ट्रनिर्माण का जीवंत उदाहरण बना एनएसएस बिंझरा का सात दिवसीय विशेष शिविर

 

दीप प्रज्वलन के साथ भव्य समापन, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने किया स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा **// रामलखनपुर (पोड़ी उपरोड़ा)
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई बिंझरा द्वारा ग्राम रामलखनपुर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन अत्यंत गरिमामय, अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। शिविर ने युवाओं में सेवा भावना, सामाजिक दायित्व एवं राष्ट्रनिर्माण के संस्कार विकसित करने की दिशा में एक सशक्त संदेश दिया।

 

 

 

शिविर का शुभारंभ 26 दिसंबर 2025 को पारंपरिक कैंप फायर कार्यक्रम के साथ हुआ, वहीं 27 दिसंबर 2025 को आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनाने का कार्य करती है। उन्होंने स्वयंसेवकों द्वारा सात दिनों तक किए गए श्रमदान, स्वच्छता अभियान एवं सामाजिक गतिविधियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
समारोह में जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती सरस्वती डिक्सेना, सरपंच श्रीमती प्रभा नागवंशी, उप सरपंच श्री रिखीराम यादव, ग्राम लखनपुर के समस्त पंचगण, ग्रामवासी एवं गणमान्य नागरिक, एसएमडीसी बिंझरा के अध्यक्ष श्री विष्णु यादव सहित समिति के समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे, जिनकी सहभागिता से कार्यक्रम और भी गरिमामय बन गया।
कार्यक्रम के दौरान सात दिवसीय विशेष शिविर का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें शिविर के दौरान आयोजित विभिन्न सेवा गतिविधियों की जानकारी दी गई।

 

 

 

इसके पश्चात एनएसएस स्वयंसेवकों को उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्वयंसेवकों ने मंच से अपने अनुभव साझा करते हुए शिविर को जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और समाज सेवा की प्रेरणा देने वाला बताया।
समापन अवसर पर अभिभावकों एवं ग्रामीणजनों की उपस्थिति में सभी स्वयंसेवक अनुशासित पंक्तिबद्ध रूप से अपने-अपने घरों की ओर रवाना हुए। पूरे शिविर के दौरान ग्राम रामलखनपुर का वातावरण सेवा, समर्पण, सहयोग और राष्ट्रभक्ति की भावना से सराबोर नजर आया।
एनएसएस यूनिट – बिंझरा
ब्लॉक – पोड़ी उपरोड़ा
7 डेज स्पेशल कैंप – ग्राम लखनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.