छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में गूंजेगा राधा नाम, रायपुर–कोरबा–रायगढ़ से वृंदावन तक भव्य संकीर्तन यात्रा, वृंदावन में होगा 151 पोथी श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****// वृंदावन छत्तीसगढ़ की पावन भूमि से भक्ति, संकीर्तन और राधा नाम की दिव्य धारा अब सीधे श्रीवृंदावन धाम की ओर प्रवाहित होने जा रही है। “राधा नाम संकीर्तन यात्रा” के अंतर्गत छत्तीसगढ़ एवं भाटापारा क्षेत्र से मधुरा वृंदावन तक अखंड भजन-कीर्तन की अलौकिक प्रस्तुति होगी। इस भव्य संकीर्तन यात्रा का नेतृत्व छत्तीसगढ़ के भाटापारा निवासी सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री पलाश शर्मा द्वारा किया जाएगा।

यह ऐतिहासिक यात्रा 29 दिसंबर को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से प्रारंभ होकर रायपुर, कोरबा एवं रायगढ़ सहित विभिन्न स्टेशनों से भक्तों को जोड़ते हुए 30 दिसंबर को श्रीवृंदावन धाम पहुंचेगी। यात्रा के दौरान ट्रेन के प्रत्येक कोच में राधा-कृष्ण नाम संकीर्तन, भजन और हरिनाम की गूंज रहेगी, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिरस में सराबोर हो जाएगा। यह यात्रा एक साधारण रेल यात्रा नहीं, बल्कि चलता-फिरता भक्ति महोत्सव होगी।
वृंदावन पहुंचने के पश्चात वहां 151 पोथी श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ का भव्य एवं दिव्य आयोजन किया जाएगा। यह महायज्ञ श्री हित ललित नागराज महाराज जी के पावन सान्निध्य में संपन्न होगा, जिसमें देशभर से श्रद्धालु, संत-महात्मा एवं भक्तजन बड़ी संख्या में सहभागिता करेंगे। श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से धर्म, भक्ति, सनातन संस्कृति एवं जीवन मूल्यों का व्यापक संदेश दिया जाएगा।
आयोजकों के अनुसार यह संकीर्तन यात्रा और श्रीमद्भागवत महायज्ञ छत्तीसगढ़ की भक्ति परंपरा को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान प्रदान करेगा। राधा नाम संकीर्तन के माध्यम से संपूर्ण मार्ग में भक्तों को जोड़ते हुए वृंदावन धाम में एक विराट आध्यात्मिक संगम का सृजन होगा, जहाँ भक्ति, संगीत, श्रद्धा और सनातन चेतना का अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा।





