नमो नमो की गूंज से भक्तिमय हुआ कोरबा: 39वें श्री नारायणी भजनोत्सव की भव्य शोभायात्रा, आस्था के सागर में डूबा शहर






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****// कोरबा श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक उल्लास से परिपूर्ण वातावरण में 39वें श्री नारायणी “नमो नमो” दो दिवसीय भजनोत्सव एवं मंगलपाठ का भव्य शुभारंभ नगर में ऐतिहासिक शोभायात्रा के साथ किया गया। इस पावन अवसर पर कोरबा शहर पूरी तरह माँ नारायणी की भक्ति में रंगा नजर आया। शोभायात्रा में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी एवं कोरबा नगर निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत विशेष रूप से शामिल हुए और श्रद्धालुओं के साथ माँ नारायणी की आराधना में सहभागी बने।
भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ पंचदेव मंदिर, पुराना बस स्टैंड से हुआ, जो पावर हाउस रोड होते हुए जश्न रिसोर्ट तक पहुंची। ढोल-नगाड़ों की गूंज, भक्ति गीतों के मधुर स्वर और “जय माँ नारायणी” के जयघोष से पूरा मार्ग भक्तिमय हो उठा। शोभायात्रा के दौरान मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत किया गया, जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो गया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी ने आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में संस्कार, एकता और आध्यात्मिक चेतना को मजबूत करते हैं। उन्होंने माँ नारायणी से क्षेत्र में सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली बनाए रखने की कामना की तथा कहा कि “नमो नमो” भजनोत्सव जैसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का कार्य करते हैं।
इसके पश्चात महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने अपने संदेश में कहा कि
“धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ने का माध्यम होते हैं और लोगों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। श्री नारायणी भजनोत्सव से नगरवासियों में आपसी भाईचारा और सद्भाव और अधिक मजबूत हुआ है। माँ नारायणी की कृपा से कोरबा निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर रहे, यही मेरी प्रार्थना है। ऐसे आयोजनों से हमारी आने वाली पीढ़ी भी संस्कारवान बनती है।”
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, मातृशक्ति, युवा वर्ग एवं सामाजिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। दो दिवसीय श्री नारायणी “नमो नमो” भजनोत्सव एवं मंगलपाठ के अंतर्गत आगामी दिनों में विविध धार्मिक अनुष्ठान, मंगलपाठ एवं भक्ति संगीत की आकर्षक प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी, जिसमें श्रद्धालु भक्तिभाव से सहभागिता करेंगे।
उल्लेखनीय है कि श्री नारायणी “नमो नमो” भजनोत्सव कोरबा शहर में आस्था, भक्ति और सामाजिक समरसता का प्रतीक बन चुका है, जो हर वर्ष श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मक संदेश प्रदान करता है।





