अदाणी फाउंडेशन की हरित रोशनी से बदली गांवों की तस्वीर: 110 सोलर स्ट्रीट लाइटों से गलियां जगमगाईं, तृतीय चरण में 64 नई लाइटें प्रगति पर






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ***// कोरबा जिले के बरपाली तहसील अंतर्गत ग्राम पताड़ी में स्थित अदाणी कोरबा पावर लिमिटेड (केपीएल) द्वारा क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक नई मिसाल कायम की जा रही है। अदाणी फाउंडेशन की हरित पहल के अंतर्गत आसपास के गांवों में सौर ऊर्जा आधारित स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइटें स्थापित कर ग्रामों की तस्वीर ही बदल दी गई है। इस पहल से न केवल गलियां रोशन हुई हैं, बल्कि ग्रामीणों की सुरक्षा, आजीविका और स्थानीय व्यापार को भी नई रफ्तार मिली है।
अदाणी फाउंडेशन द्वारा ग्राम पताड़ी सहित खोड़डल, पहंदा, सरगबुंदिया, ढनढनी, कुदूरमाल और देवरमाल ग्राम पंचायतों के चौक-चौराहों, गलियों एवं सार्वजनिक स्थलों पर दो चरणों में कुल 110 सोलर स्ट्रीट लाइटें स्थापित की जा चुकी हैं। इसके साथ ही सात सोलर हाई मास्ट लाइटों से ग्राम पंचायतों के साप्ताहिक बाजार, प्रमुख चौक-चौराहे और सार्वजनिक स्थल देर रात तक जगमगाने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार, इस परियोजना को तीन चरणों में क्रियान्वित किया जा रहा है।
प्रथम चरण में 50 सोलर स्ट्रीट लाइट एवं 3 सोलर हाई मास्ट लाइटें स्थापित की गईं।
द्वितीय चरण में ग्रामीणों की बढ़ती मांग और सकारात्मक परिणामों को देखते हुए 60 सोलर स्ट्रीट लाइट एवं 2 सोलर हाई मास्ट लाइटें और लगाई गईं।
वहीं तृतीय चरण में 2 सोलर हाई मास्ट लाइटें स्थापित की जा चुकी हैं, जबकि 64 नई सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य प्रगति पर है। भविष्य में पूरे क्षेत्र को सौर ऊर्जा आधारित हरित रोशनी से आच्छादित करने की कार्ययोजना भी तैयार की जा रही है।
सोलर हाई मास्ट लाइटों के कारण गांवों के साप्ताहिक बाजार पहले की तुलना में देर रात तक खुले रहने लगे हैं। इससे सब्जी विक्रेताओं, छोटे दुकानदारों और स्थानीय व्यवसायियों की आमदनी में वृद्धि हो रही है। ग्रामीण अब रात में भी बिना भय के सड़कों पर आवाजाही कर पा रहे हैं, जिससे सामाजिक सुरक्षा और आत्मविश्वास में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।
ग्राम पंचायत पताड़ी के सरपंच प्रधान सिंह ठाकुर ने बताया कि, “अदाणी फाउंडेशन द्वारा लगाए गए सोलर लाइटों से गांव की गलियों में पूरी रात रोशनी रहती है। इससे दुर्घटनाओं और असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगी है। ग्रामीण स्वयं को अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।” उन्होंने अदाणी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे अन्य सामुदायिक विकास कार्यों की भी सराहना की।
वहीं ग्राम पताड़ी की एक महिला सब्जी विक्रेता ने बताया कि, “हाई मास्ट लाइट लगने से अब हमें अलग से रोशनी की व्यवस्था नहीं करनी पड़ती। हम देर रात तक दुकान खोल पाते हैं, जिससे आमदनी बढ़ी है।”
उल्लेखनीय है कि अदाणी समूह द्वारा अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से छत्तीसगढ़ के कोरबा, रायपुर, सरगुजा, दुर्ग, बलौदा बाजार-भाटापारा एवं बिलासपुर जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना विकास और आजीविका उन्नयन जैसे क्षेत्रों में निरंतर सामुदायिक विकास कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। अदाणी फाउंडेशन की यह हरित पहल ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम के रूप में सामने आ रही है।





