टी.पी. नगर जोन के 5 वार्डों में विकास की ऐतिहासिक शुरुआत, 2 करोड़ 28 लाख 60 हजार के कार्यों का भव्य भूमिपूजन






उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन व महापौर संजूदेवी राजपूत के करकमलों से विकास कार्यों की सौगात
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा **//कोरबा, 27 दिसम्बर 2025।
नगर पालिक निगम कोरबा के टी.पी. नगर जोन अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 18, 15, 17, 03 एवं 04 में नागरिक सुविधाओं के विस्तार और आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। इन पांचों वार्डों में कुल 2 करोड़ 28 लाख 60 हजार रुपये की लागत से विभिन्न नए विकास कार्य कराए जाएंगे। आज नर्सरीपारा कोहड़िया, ढोढ़ीपारा भैंसखटाल तथा राताखार बजरंग चौक में आयोजित अलग-अलग भूमिपूजन कार्यक्रमों के दौरान प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य, श्रम, आबकारी एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत की अध्यक्षता में इन सभी विकास कार्यों का विधिवत भूमिपूजन उनके करकमलों से संपन्न हुआ।
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा टी.पी. नगर जोन अंतर्गत वार्ड क्रमांक 18 में शासकीय हाई स्कूल कोहड़िया में 5 लाख 94 हजार रुपये की लागत से शौचालय निर्माण, बरपारा (छोटे नर्सरीपारा) में विनय साहू के घर से नारायण के घर तक 18 लाख रुपये की लागत से नाली निर्माण एवं सड़क मरम्मत कार्य, कोहड़िया क्षेत्र में 20 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, तथा वार्ड की विभिन्न बस्तियों में 50 लाख रुपये की लागत से सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्य कराए जाएंगे।

इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 15 में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम कन्या स्कूल, साड़ा कोरबा में 6 लाख 30 हजार रुपये की लागत से साइकिल स्टैंड निर्माण एवं पंद्रह ब्लॉक आंगनबाड़ी क्रमांक 01 के पीछे 5 लाख रुपये की लागत से मंच निर्माण कार्य प्रस्तावित है।
वार्ड क्रमांक 17 में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल कॉलोनी क्षेत्र में सुलभ से वर्षा किराना स्टोर एवं सराई पेड़ से लक्ष्मी राठौर के घर तक 8 लाख रुपये की लागत से सी.सी. रोड व नाली निर्माण, गौठानपारा रसियन हॉस्टल ढोढ़ीपारा में 20 लाख रुपये की लागत से नाली व सी.सी. रोड निर्माण, कबीर आश्रम ढोढ़ीपारा में 10 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन, साहू खटाल ढोढ़ीपारा सब स्टेशन के पीछे 10 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन तथा शिव चबूतरा नंदू पटेल के घर के पास 5 लाख रुपये की लागत से सार्वजनिक मंच निर्माण किया जाएगा।
वार्ड क्रमांक 03 में गेरवाघाट शिव मंदिर के बगल में 5 लाख रुपये की लागत से शेड निर्माण, श्री अग्रसेन महाविद्यालय दर्री रोड परिसर के पास 10 लाख रुपये की लागत से प्रसाधन निर्माण तथा इंदिरा स्टेडियम के पास स्थित ऑडिटोरियम का 30 लाख 32 हजार रुपये की लागत से जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य किया जाएगा। वहीं वार्ड क्रमांक 04 अंतर्गत राताखार बजरंग चौक शिव मंदिर गली में बिंदु सिंह राजपूत के घर तक 15 लाख रुपये की लागत से सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण तथा बजरंग चौक के पास 10 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरबा की देवतुल्य जनता का निरंतर मिल रहा विश्वास और आशीर्वाद उनकी सबसे बड़ी और अमूल्य पूंजी है। उन्होंने कहा कि नागरिकों ने जिस आशा और भरोसे के साथ उन्हें आशीर्वाद दिया है, उस पर खरा उतरना उनका सतत प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि आज कोरबा के हर वार्ड में लाखों-करोड़ों रुपये के विकास कार्य हो रहे हैं और जो कोरबा कभी विकास में पिछड़ा माना जाता था, वह अब तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है। मंत्री श्री देवांगन ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त शासन का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है।
महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने कहा कि कोरबा की जनता की समस्याएं उनकी अपनी समस्याएं हैं और नागरिकों के सुख-दुख में वे हमेशा साथ खड़ी रहेंगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव एवं उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन के मार्गदर्शन से नगर निगम क्षेत्र में लगातार नए विकास कार्य प्रारंभ किए जा रहे हैं, अनेक कार्य प्रगति पर हैं और सैकड़ों नए कार्य शीघ्र शुरू होंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी ने कहा कि जब श्री लखनलाल देवांगन महापौर थे, तब उन्होंने बस्ती-बस्ती और गली-गली विकास की जो अलख जगाई थी, वह आज भी लोगों के स्मृति पटल पर अंकित है। उन्हीं के मार्गदर्शन में आज कोरबा विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद श्री नरेन्द्र देवांगन ने कहा कि विकसित और समस्याविहीन कोरबा का निर्माण हम सभी का संकल्प है और इस दिशा में निरंतर ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।
भूमिपूजन कार्यक्रमों में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी, वरिष्ठ पार्षद श्री नरेन्द्र देवांगन सहित पार्षद लक्ष्मण श्रीवास, मथुराबाई चन्द्रा, रविसिंह चंदेल, प्रेमलता बंजारे, रामकुमार साहू, ईश्वर साहू, प्रीति चौहान, प्रकाश अग्रवाल, कृष्णा द्विवेदी, श्रीधर द्विवेदी, वैभव शर्मा, नरेन्द्र पाटनवार, आकाश श्रीवास्तव, अनिल यादव, जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला, सहायक अभियंता लीलाधर पटेल, सोमनाथ डेहरे, मिलाप बरेठ, पुनीराम साहू, मनोज सिंह राजपूत, दीपक गुप्ता, रवि पोर्ते, सुनीता राव, आशीष द्विवेदी, प्रवीण साहू, बलीराम, अघन पटेल, प्यारेलाल साहू, ईश्वरी महंत सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।





