जवाली मंडल के पांच गांवों में सुशासन दिवस पर अटल जी को भावभीनी श्रद्धांजलि, अटल चौकों में पूजा-अर्चना कर लिया गया सुशासन का संकल्प






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****// कोरबा जवाली मंडल अंतर्गत प्रमुख पांच ग्रामों—कोलिहामुड़ा, विजयपुर, अरदा, जवाली एवं डोंगरी में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में श्रद्धा, उत्साह और गरिमा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, मातृशक्ति एवं ग्रामीणजनों ने अटल जी के तैलीय चित्र एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की तथा उनके आदर्शों, सिद्धांतों और सुशासन की राह पर चलने का संकल्प लिया।

ग्राम कोलिहामुड़ा में सुशासन दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके राष्ट्रनिर्माण और सुशासन के योगदान को स्मरण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का संपूर्ण जीवन देश की एकता, अखंडता और जनकल्याण को समर्पित रहा है, जो आज भी सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
ग्राम विजयपुर स्थित अटल चौक में मातृशक्ति की विशेष सहभागिता के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिलाओं ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश दिया। इस दौरान सुशासन, स्वच्छता और सामाजिक समरसता पर भी चर्चा की गई।
ग्राम अरदा में भाजपा मंडल अध्यक्ष जवाली की उपस्थिति में सुशासन दिवस मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका नेतृत्व देश को स्थिरता, विकास और सुशासन की दिशा में आगे ले जाने वाला रहा है। उपस्थित जनों ने अटल जी के बताए मार्ग पर चलने का सामूहिक संकल्प लिया।
ग्राम जवाली में अटल चौक पर सरपंच, पंचों एवं ग्रामीणजनों की उपस्थिति में विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर अटल जी के सुशासन, संवेदनशील नेतृत्व और लोकतांत्रिक मूल्यों को याद करते हुए उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।

इसी प्रकार ग्राम डोंगरी में अटल चौक पर प्रमुख भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सुशासन दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में अटल जी के छत्तीसगढ़ निर्माण में दिए गए ऐतिहासिक योगदान को विशेष रूप से स्मरण किया गया।
सभी ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान उपस्थित भाजपाइयों और ग्रामीणजनों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे अटल बिहारी वाजपेयी जी के आदर्शों, सुशासन, राष्ट्रसेवा और सामाजिक समरसता के मार्ग पर चलते हुए समाज और क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करेंगे। पूरे जवाली मंडल में सुशासन दिवस को लेकर उत्साहपूर्ण और श्रद्धामय वातावरण बना रहा।





