लखनपुर में एनएसएस विशेष शिविर के पांचवें दिवस पर स्वच्छता, सुशासन व सामाजिक चेतना के कार्यक्रमों की रही धूम






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****// कोरबा अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पिंजरा द्वारा ग्राम लखनपुर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिवस विविध रचनात्मक, सामाजिक एवं बौद्धिक गतिविधियों के साथ उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। दिवस की शुरुआत प्रातः प्रभात फेरी से हुई, जिसके माध्यम से स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को स्वच्छता, अनुशासन एवं सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया।
प्रभात फेरी के पश्चात परियोजना कार्य के अंतर्गत गांव के तालाबों एवं पचरी की साफ-सफाई की गई तथा स्वच्छता, नशामुक्ति एवं सामाजिक संदेशों से संबंधित दीवार लेखन का कार्य भी किया गया। इन गतिविधियों में स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर ग्राम स्वच्छता एवं जनजागरूकता में सराहनीय योगदान दिया।

दिन के दौरान आयोजित भौतिक परिचर्चा में प्राचार्य घड़ी पटना श्रीमती गंगा कौशिक, व्याख्याता सजेस्ट सिंधिया मोमीन तथा प्रधान पाठक लखनपुर श्री लालाराम यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी वक्ताओं ने शिक्षा, अनुशासन, सामाजिक दायित्व एवं युवाओं की भूमिका पर अपने विचार रखे और स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया।
सुशासन दिवस के अवसर पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मनोज कुमार टंडन द्वारा अटल जी के जीवन, उनके सुशासन, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं राष्ट्रनिर्माण में दिए गए योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। व्याख्यान के माध्यम से स्वयंसेवकों को राष्ट्रसेवा की भावना से जुड़ने की प्रेरणा दी गई।
सांयकालीन सत्र में देसी खेलों, ग्राम संपर्क, संध्या वंदना तथा दैनिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिससे स्वयंसेवकों में सामूहिकता, अनुशासन एवं आत्ममंथन की भावना विकसित हुई।
उक्त अवसर पर कोरबा जिले के एनएसएस जिला संगठक वाई. के. तिवारी का शिविर में आगमन हुआ। उन्होंने स्वयंसेवकों को नशा मुक्ति शपथ, वीर बाल दिवस के महत्व, राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य उद्देश्यों पर विस्तृत परिचर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उनकी प्रेरणादायी उपस्थिति में शिविर के छठवें दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।
यह संपूर्ण कार्यक्रम NSS Unit Binjhara, Block Pondi Uproda, District Korba (छत्तीसगढ़) द्वारा संचालित किया जा रहा है। विशेष शिविर के माध्यम से स्वयंसेवकों में सेवा, समर्पण, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने का प्रयास निरंतर जारी है।





