ग्राम पंचायत देवरी में अटल जी की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा *****/// देवरी।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान एवं जिला संगठन के निर्देशानुसार जवाली मंडल द्वारा ग्राम पंचायत देवरी में देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती श्रद्धा, सम्मान और गरिमामय वातावरण में मनाई गई। इस अवसर पर अटल जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व जवाली मंडल अध्यक्ष श्री श्रवण तंवर जी ने किया। इस दौरान मंडल महामंत्री श्री महेंद्र यादव की विशेष उपस्थिति रही। ग्राम पंचायत देवरी के सरपंच श्री शिव लाल कंवर जी सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के राष्ट्रनिर्माण में दिए गए अमूल्य योगदान, उनके ओजस्वी नेतृत्व, संवेदनशील व्यक्तित्व एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी अटूट निष्ठा को स्मरण करते हुए कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति के ऐसे युगपुरुष थे, जिनके विचार आज भी कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देते हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री हरीश कश्यप, श्री रवि शंकर, श्री गवेंद्र यादव, श्री मनोज कुमार, श्री मोहन दास जी, श्री गुलाब दास जी, श्री चंद्र पाल जी, श्री राम प्रसाद जी, श्री देवेंद्र साहू, श्री अरुण साहू, श्री छबि लाल सहित मंडल के वरिष्ठ एवं ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समस्त कार्यकर्ताओं ने अटल जी के आदर्शों पर चलने और उनके सपनों के भारत के निर्माण के लिए निरंतर समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम शांत, गरिमामय और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।





