December 7, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा नगर निगम में गूंजा “वंदे मातरम्” — प्रधानमंत्री मोदी के लाइव संबोधन को सुन भाव-विभोर हुए जनप्रतिनिधि और अधिकारी

 

वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर निगम मुख्यालय साकेत में हुआ कार्यक्रम, महापौर संजू देवी राजपूत और सभापति नूतन सिंह ठाकुर की उपस्थिति में हुआ सामूहिक गायन
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा, 07 नवम्बर 2025
नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में आज वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, सभापति श्री नूतन सिंह ठाकुर, मेयर-इन-काउंसिल सदस्य हितानंद अग्रवाल सहित निगम के एम.आई.सी. सदस्य, पार्षद, अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नई दिल्ली से किए गए वंदे मातरम् वर्षगांठ कार्यक्रम के शुभारंभ के लाइव प्रसारण को देखा और उनके प्रेरक संबोधन को सुना।

 

 

कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित जनों ने राष्ट्रभावना से ओतप्रोत होकर “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन किया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति के सुरों से गुंजायमान हो उठा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा – “वंदे मातरम् एक मंत्र है, एक ऊर्जा है, एक संकल्प है”
नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के इस ऐतिहासिक अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि
“वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, यह हमारी मातृभूमि की आराधना और भारतमाता के प्रति समर्पण का मंत्र है। यह गीत हमारे वर्तमान को आत्मविश्वास से भरता है और भविष्य के संकल्पों को मजबूत बनाता है। वंदे मातरम् हमे यह विश्वास दिलाता है कि कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं, यदि हम सब भारतवासी एकजुट हों।”
प्रधानमंत्री के इस प्रेरक संबोधन ने उपस्थित जनों को भावनात्मक रूप से जोड़ दिया।
कोरबा निगम में देशभक्ति का माहौल
नगर निगम के साकेत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में वंदे मातरम् के 150 वर्षों की ऐतिहासिक यात्रा को स्मरण करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह गीत राष्ट्र की आत्मा का प्रतीक है। सामूहिक गायन के दौरान उपस्थित सभी जनों ने मातृभूमि के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत और सभापति श्री नूतन सिंह ठाकुर ने कहा कि वंदे मातरम् केवल गीत नहीं बल्कि भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रभक्ति और जनजागरण की यह भावना पूरे देश में नई ऊर्जा भर रही है।

 

बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर मेयर-इन-काउंसिल सदस्य हितानंद अग्रवाल, धनकुमारी गर्ग, उर्मिला राठौर, ममता यादव, सरोज शांडिल्य, अजय गोंड़, भानुमति जायसवाल, अजय कुमार चन्द्रा, पार्षद धनश्री साहू, लक्ष्मण श्रीवास, सत्येन्द्र दुबे, पंकज देवांगन, राकेश वर्मा, युगल कैवर्त्य, ईश्वर पटेल, चेतनसिंह मैत्री, प्रीति दिनेश शर्मा, सुषमा रामशंकर साहू, सुखविंदर कौर, रुक्मणी नायर, सुशील गर्ग, दीपक यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
निगम के अधिकारीगणों में उपायुक्त नीरज कौशिक, बी.पी. त्रिवेदी, पवन वर्मा, लेखाधिकारी भवकांत नायक, जोन कमिश्नर एन.के. नाथ, सुनील टांडे, राकेश मसीह, तपन तिवारी, निगम सचिव रामेश्वर सिंह कंवर, कार्यालय अधीक्षक अरविंद वानखेडे, मनीष दुबे, अरविंद सिंह, हेमंत गभेल, अजय शुक्ला, आनंद दुबे, अरुण मिश्रा, दिनेश शर्मा, अजय साहू, उत्तम साहू, सरस देवांगन, दिवाकांत जायसवाल, अरुण वर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
सभी ने वंदे मातरम् के सामूहिक गायन में भाग लेकर देशप्रेम और एकता का संदेश दिया।
नगर निगम कोरबा द्वारा आयोजित यह वंदे मातरम् कार्यक्रम न केवल राष्ट्रगौरव की अनुभूति कराता है बल्कि यह देशभक्ति, समर्पण और एकजुटता की भावना को भी सशक्त बनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.