“रायपुर में फूटा अग्रवाल समाज का जनविस्फोट — इष्टदेव के अपमान पर सर्व अग्रवाल समाज का धरना बना महाआंदोलन”






“तीन दिनों में अमित बघेल की गिरफ्तारी नहीं हुई तो राज्यव्यापी बंद का ऐलान”
“अग्रसेन महाराज का अपमान करने वाले अराजक तत्व पर लगे रासुका की माँग”
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/रायपुर, 06 नवम्बर 2025।
राजधानी रायपुर के अग्रसेन चौक, समता कॉलोनी में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के नेतृत्व में “सर्व अग्रवाल समाज” द्वारा किया गया शांतिपूर्ण धरना आज एक महाआंदोलन का रूप ले चुका है।
प्रदेश के कोने-कोने से हजारों अग्रबंधु रायपुर पहुँचकर एक स्वर में बोले —
“हमारे आराध्य श्री अग्रसेन महाराज का अपमान अब बर्दाश्त नहीं होगा!”

अग्रवाल समाज के साथ सिंधी, ब्राह्मण, सिख, माहेश्वरी, नामदेव, उत्कल सहित रायपुर के 25 से अधिक समाजों के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर न सिर्फ़ समर्थन दिया बल्कि अमित बघेल जैसे अराजक तत्व पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने और तीन दिनों के भीतर गिरफ्तारी की माँग को लेकर जमकर नारेबाज़ी की।
सभा में वक्ताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी —
“यदि तीन दिन के भीतर कार्यवाही नहीं हुई तो छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया जाएगा और यह आंदोलन अब थमेगा नहीं।”
✳️ प्रमुख पदाधिकारी एवं अतिथि उपस्थिति:
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन से –
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं संरक्षक – सियाराम अग्रवाल
चेयरमैन – अशोक कुमार मोदी (कोरबा)
अध्यक्ष – डॉ. अशोक अग्रवाल
महामंत्री – संजय अग्रवाल
उपाध्यक्ष – हरिवल्लभ अग्रवाल
वरिष्ठ समाजसेवी – योगेश अग्रवाल
अन्य पदाधिकारी: अमर अग्रवाल, संजय चौधरी, अंकित अग्रवाल (खरसिया), मनोज गोयल (खरसिया), संजीव अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, भारती मोदी, ज्योति अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
इन्हीं सभी के अथक प्रयासों से राजधानी रायपुर में समाज का अभूतपूर्व सैलाब उमड़ पड़ा।
🎤 प्रमुख वक्ताओं के प्रखर उद्बोधन:
सभा को संबोधित करने वालों में प्रमुख रहे —
राकेश अग्रवाल (रायगढ़), डॉ. उदयभान सिंह चौहान, राजकुमार राठी, अशोक मोदी (कोरबा), अमर अग्रवाल (खरसिया), मनमोहन सैलानी (सिख समाज), मुरारी मिश्रा (भाटापारा), अमर बंसल (रायपुर), कृष्णकुमार अग्रवाल (अग्रवाल सम्मेलन), विनय बजाज (श्री श्याम परिवार), श्रीचंद सुंदरानी, अमित चिमनानी, सुभाष बजाज, किशोर आहूजा (सिंधी समाज, रायपुर), अरुणा अग्रवाल (मारवाड़ी महिला सम्मेलन) आदि।
सभी वक्ताओं ने कहा —
“अमित बघेल जैसे समाजद्रोही तत्व पर तुरंत रासुका लगाकर गिरफ्तारी की जाए। जिस व्यक्ति पर पहले से ही 36 से अधिक अपराध दर्ज हैं, वह समाज के आराध्यदेव पर कीचड़ उछालने का दुस्साहस कर रहा है — अब समाज चुप नहीं बैठेगा।”
🌍 प्रदेशभर से मिला एकजुट समर्थन:
राजनांदगांव से शरद अग्रवाल एवं उनकी टीम,
दुर्ग से महेंद्र सेक्सरिया, जयदेव सिंगल, आशीष सेक्सरिया,
भिलाई से बंशी अग्रवाल, अनिल अग्रवाल,
धमतरी से दयाराम अग्रवाल, पवन अग्रवाल, मदन गोयल,
बसना, पिथौरा, सारंगढ़, रायगढ़ सहित अनेक स्थानों से सक्रिय भागीदारी रही।
रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन, रायपुर जिला अग्रवाल संगठन, एवं महिला मंडल (अध्यक्ष – ममता अग्रवाल) ने उल्लेखनीय योगदान दिया।

कोरबा से: बजरंग अग्रवाल, शिव अग्रवाल, अमर अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, भगवती गोयनका, आशीष गोयल, मन्नी अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, रामसेवक अग्रवाल, शिवशंकर पर्दावाला, वैभव अग्रवाल एवं पूरी टीम का उल्लेखनीय योगदान रहा।
कटघोरा से: पवन अग्रवाल (अध्यक्ष) व उनकी कार्यकारिणी,
जम्नीपाली से: मनीष अग्रवाल एवं उनकी टीम,
छुरी से: हुकुमचंद अग्रवाल, प्रवीण पालीवाल,
बलौदा से: खेमचंद गोयल,
दीपिका से: बंटी पालीवाल,
चंद्रपुर परिक्षेत्र से: रामु अग्रवाल के नेतृत्व में दल उपस्थित रहा।
रायगढ़ से राकेश अग्रवाल, अनूप बंसल सहित पूरी टीम पहुँची और अग्रवाल समाज की एकता का परचम लहराया।
सभा का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
राजधानी रायपुर “जय अग्रसेन – जय अग्रवाल समाज – जय छत्तीसगढ़” के नारों से गूंज उठा।
अग्रवाल समाज ने एक स्वर में कहा —
“अब अपमान नहीं, सम्मान चाहिए। यदि तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई, तो सड़कों पर उतरकर छत्तीसगढ़ बंद किया जाएगा।”





