उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कोरबा को दी 4 करोड़ 92 लाख की विकास सौगात — सड़कों, नालियों, कलवर्टों के निर्माण से बदलेगा शहर का स्वरूप, वरिष्ठजनों को मिला “सियान सदन”






महापौर संजू देवी राजपूत की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में वार्डों के विकास कार्यों का भूमिपूजन, मंत्री ने कहा – “जनता का आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी”
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/कोरबा, 07 नवम्बर 2025।
प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य, श्रम, आबकारी एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने आज नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों को 4 करोड़ 92 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इन कार्यों में सड़कों, नालियों, कलवर्टों सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का निर्माण शामिल है। साथ ही वार्ड क्रमांक 13 में वरिष्ठ नागरिकों को समर्पित “सियान सदन” का लोकार्पण कर एक नई सौगात दी गई।
कार्यक्रम का आयोजन न्यू अमरैयापारा और कोसाबाड़ी जोन के सिंगापुर क्षेत्र में किया गया, जहां उद्योग मंत्री देवांगन ने बतौर मुख्य अतिथि विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने की, जबकि मंचासीन अतिथियों में सभापति नूतन सिंह ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, वरिष्ठ पार्षद नरेन्द्र देवांगन, मेयर-इन-काउंसिल के सदस्य, पार्षदगण एवं अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मंत्री देवांगन ने इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 13, नमो गार्डन के पास शारदा विहार में 10 लाख रुपये की लागत से बने “सियान सदन” का लोकार्पण किया और भवन को वरिष्ठजनों की सेवा हेतु समर्पित किया।
जनता का आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी पूंजी: मंत्री देवांगन
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि “जनता का आशीर्वाद, स्नेह और विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। कोरबा की जनता ने सदैव मुझे अपना प्यार और समर्थन दिया है।”

उन्होंने कहा कि कोरबा के सर्वांगीण विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में लगातार काम हो रहा है। साथ ही उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के मार्गदर्शन में कोरबा के पुराने समस्याग्रस्त क्षेत्रों में भी तेजी से सुधार हो रहा है।
मंत्री देवांगन ने बताया कि विगत डेढ़ वर्ष में कोरबा नगर निगम क्षेत्र में 700 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री साय विकास कार्यों के प्रति संवेदनशील हैं और जब भी कोरबा के लिए राशि मांगी जाती है, तुरंत स्वीकृति प्रदान की जाती है। मंत्री ने यह भी कहा कि नगर निगम के सभी 67 वार्डों में समान रूप से विकास कार्य जारी हैं, और आगे भी इस रफ्तार को निरंतर बनाए रखा जाएगा।
विकास को मिल रही निरंतर गति: महापौर संजू देवी राजपूत
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने कहा कि मंत्री देवांगन के मार्गदर्शन में कोरबा नगर निगम क्षेत्र में विकास को निरंतर गति मिल रही है। उन्होंने कहा कि “हम दोनों ही स्लम एवं ग्राम्य पृष्ठभूमि से आते हैं, इसलिए आम जनता की समस्याओं को भलीभांति समझते हैं और उनके समाधान के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन क्षेत्र की जनता के भरोसे पर खरा उतरेगा और प्रत्येक वार्ड में विकास की रोशनी पहुंचाई जाएगी।
पूरे छत्तीसगढ़ में बह रही विकास की बयार: जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी
भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के हर क्षेत्र में विकास की बयार बह रही है। उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के निर्देशन में प्रदेश औद्योगिक क्रांति की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए उद्योगों की स्थापना हो रही है, निवेश बढ़ रहा है और रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं, जो एक सशक्त और समृद्ध छत्तीसगढ़ की नींव रखेगा।
जिन कार्यों का हुआ भूमिपूजन
निगम क्षेत्र के जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया, उनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
वार्ड 14 न्यू रेलवे कॉलोनी शिव मंदिर से धनंजय कुर्रे घर तक 10 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड एवं नाली निर्माण
वार्ड 14 टीकम राठौर से सुरजीत सिंह खत्री घर तक 12 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड
अमरैयापारा हरियाणा गली में 10 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड व नाली निर्माण
अमरैयापारा पावर टावर के पास 88 लाख रुपये की लागत से नाला एवं सीसी सड़क निर्माण
मुड़ापार बायपास मार्ग (रॉयल एनफील्ड शोरूम से पेट्रोल पंप तक) 26 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण
मुड़ापार तालाब क्षेत्र में 28 लाख रुपये की लागत से कलवर्ट निर्माण
वार्ड 36 डिंगापुर ओम फ्लैट के पीछे 20 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड व नाली निर्माण
डिंगापुर राजेश जनरल स्टोर से दीपक यादव घर तक 10 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित साइकिल स्टैंड का विकास 10 लाख 56 हजार रुपये की लागत से
वार्ड 36 में आयुर्वेदिक पॉलीक्लिनिक तक बीटी रोड निर्माण 68 लाख रुपये की लागत से
एस.पी. ऑफिस से रजगामार तक बीटी रोड निर्माण 2 करोड़ रुपये की लागत से
दुर्गा पूजा स्थल पर बनेगा भव्य शेड
कार्यक्रम में पार्षद प्रभा टीकम राठौर एवं वार्डवासियों की मांग पर मंत्री देवांगन ने वार्ड 14 अमरैयापारा दुर्गा पूजा स्थल पर 10 लाख रुपये की लागत से शेड निर्माण की घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमिपूजित कार्यों को तुरंत प्रारंभ किया जाए और गुणवत्ता एवं समयसीमा दोनों का विशेष ध्यान रखा जाए।
कार्यक्रम में रही बड़ी उपस्थिति
कार्यक्रम में सभापति नूतन सिंह ठाकुर, वरिष्ठ पार्षद नरेन्द्र देवांगन, एमआईसी सदस्य अजय कुमार गोड़, उर्वशी राठौर, पार्षद प्रभा टीकम राठौर, सुषमा रामशंकर साहू, युगल कैवर्त्य, ईश्वर पटेल, सुलोचना यादव, मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा, डॉ. राजेश राठौर, रुक्मिणी नायर, अखिलेश पांडेय, नरेन्द्र पाटनवार, आकाश श्रीवास्तव, राकेश अग्रवाल, विध्यांचल झा, अर्जुन गुप्ता, विशाल सचदेवा, लक्ष्य चतुर्वेदी, हरबीर सिंह होरा, अन्नपूर्णा श्रीवास, सुमित्रा महंत, सुजित खत्री, अमरिका मिश्रा, दुर्गेश साहू सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
यह आयोजन कोरबा नगर निगम क्षेत्र के विकास और जनकल्याण की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हुआ है, जिससे आने वाले समय में शहर के बुनियादी ढांचे को नई मजबूती मिलेगी।





