December 7, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल में हुआ निःशुल्क दंत एवं नेत्र जांच शिविर – विद्यार्थियों में बढ़ी स्वास्थ्य जागरूकता

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। विद्यार्थियों में स्वास्थ्य, स्वच्छता और आत्म-देखभाल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल, कोरबा में एक निःशुल्क दंत एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. संजय अग्रवाल और चश्मा घर संस्थान के संचालक नितिन गुप्ता के सहयोग से आयोजित किया गया।
शिविर में अनुभवी दंत चिकित्सकों और नेत्र विशेषज्ञों की टीम ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण किए। लगभग 500 से अधिक विद्यार्थियों ने इस शिविर में भाग लेकर दांतों और आंखों की जांच कराई। जांच के दौरान डॉक्टरों ने बच्चों के दांतों की सफाई, मसूड़ों की स्थिति, कैविटी और अन्य दंत समस्याओं की पहचान की। वहीं नेत्र विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों की दृष्टि, आंखों की रोशनी और रिफ्रैक्शन एरर की जांच कर आवश्यक परामर्श दिए।
विशेषज्ञ चिकित्सकों ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संरक्षण के उपयोगी सुझाव भी दिए। उन्होंने बच्चों को दिन में दो बार ब्रश करने, संतुलित भोजन लेने, अत्यधिक मीठे पदार्थों से परहेज करने तथा नियमित नेत्र परीक्षण कराने की सलाह दी। साथ ही मोबाइल और टीवी स्क्रीन का सीमित उपयोग करने, पर्याप्त नींद लेने और आंखों को विश्राम देने के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
विद्यालय की प्राचार्य डी.एस. राव ने इस अवसर पर कहा, “स्वास्थ्य ही शिक्षा की आधारशिला है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास संभव है। इसी उद्देश्य से विद्यालय में समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधी शिविर आयोजित किए जाते हैं, ताकि विद्यार्थी शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बन सकें।”
विद्यालय के चेयरमैन किशोर कुमार साहू ने कहा कि विद्यार्थियों का समग्र विकास तभी संभव है जब वे शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से सक्रिय हों। उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबंधन आगे भी इसी प्रकार के जनोपयोगी स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान डायरेक्टर दिलीप साहू, उप प्राचार्या श्रीमती कीर्ति हेरिट एवं हेड मास्टर जगजीत सिंह ने शिविर का निरीक्षण किया और चिकित्सा दल से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण और अभिभावक भी उपस्थित रहे तथा उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने की सलाह दी। विद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्म-देखभाल की भावना को प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं।
न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल द्वारा आयोजित यह स्वास्थ्य शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में एक प्रशंसनीय पहल साबित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.