December 8, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

वन्देमातरम् के 150 वर्ष पर भाजपा मनाएगी ‘संस्मरणोत्सव’ — प्रदेशभर में 7 से 26 नवम्बर तक विविध कार्यक्रम

 

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/रायपुर, 06 नवम्बर 2025।
भारतीय जनता पार्टी वन्देमातरम् की 150वीं जयंती को ऐतिहासिक रूप में मनाने जा रही है। इस अवसर पर भाजपा द्वारा 7 नवम्बर से 26 नवम्बर (संविधान दिवस) तक प्रदेशव्यापी “वन्देमातरम् संस्मरणोत्सव” का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश के सभी पाँचों संभागों में विविध सांस्कृतिक, बौद्धिक एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

राजधानी रायपुर में 7 नवम्बर को इनडोर स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि होंगे, जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण देव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस आयोजन की जिम्मेदारी विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी एवं महापौर श्रीमती मीनल चौबे को सौंपी गई है।

 

बस्तर संभाग के जगदलपुर में यह कार्यक्रम प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री केदार कश्यप के आतिथ्य में संपन्न होगा, जिसमें महापौर श्री संजय पांडेय कार्यक्रम प्रभारी रहेंगे। वहीं, बिलासपुर स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू मुख्य अतिथि होंगे। इस आयोजन के प्रभारी पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल व महापौर श्रीमती पूजा विधानी रहेंगी।

अम्बिकापुर में पी.जी. कॉलेज सभागार में आयोजित वन्देमातरम् संस्मरणोत्सव में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री राजेश अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री अखिलेश सोनी और महापौर श्रीमती मंजुला भगत विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

दुर्ग संभाग के बीआईटी कॉलेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री रामविचार नेताम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। दुर्ग कार्यक्रम की जिम्मेदारी भाजपा नेता श्री जितेंद्र वर्मा एवं महापौर श्रीमती अलका बाघमार को सौंपी गई है।

भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि राष्ट्रगीत “वन्देमातरम्” के माध्यम से भारतीय अस्मिता, एकता और स्वतंत्रता के अमर संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प है। प्रदेशभर में चलने वाले इस संस्मरणोत्सव अभियान में विद्यार्थियों, युवाओं, सामाजिक संगठनों एवं सांस्कृतिक संस्थाओं की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

कार्यक्रमों के अंतर्गत वंदेमातरम् की रचना, उसके ऐतिहासिक महत्व, और स्वतंत्रता संग्राम में उसके योगदान को भावपूर्ण प्रस्तुतियों, विचार गोष्ठियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्मरण किया जाएगा। भाजपा का यह अभियान राष्ट्रप्रेम की भावना को और अधिक सशक्त करने का संदेश देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.