महापौर संजूदेवी राजपूत ने दिव्यांगजन की मदद कर दिखाई संवेदनशीलता, विरेन्द्र दास को दी ट्रायसिकल कोरबा, 06 नवम्बर 2025।






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****कोरबा, 06 नवम्बर 2025।
नगर पालिक निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने आज सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देते हुए निगम मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत परिसर में रामनगर बस्ती निवासी दिव्यांग श्री विरेन्द्र दास को ट्रायसिकल प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने श्री दास को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
महापौर श्रीमती राजपूत ने कहा कि नगर निगम प्रशासन समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। जरूरतमंद और दिव्यांग नागरिकों को सहायता पहुंचाना नगर निगम की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना हम सबका दायित्व है।
कार्यक्रम में पार्षद श्री लक्ष्मण श्रीवास, श्रीमती धनश्री साहू, श्रीमती प्रीति दिनेश शर्मा, उपायुक्त बी.पी. त्रिवेदी, अजय साहू, दिनेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित थे। सभी ने महापौर द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य की प्रशंसा की।
रामनगर बस्ती के निवासी श्री विरेन्द्र दास पैरों से दिव्यांग हैं और उन्हें दैनिक आवागमन में कठिनाई होती थी। ट्रायसिकल प्राप्त होने के बाद उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब मुझे आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके इस सहयोग ने मेरे जीवन में नई सुविधा और आत्मविश्वास का संचार किया है।
महापौर श्रीमती राजपूत ने इस अवसर पर कहा कि नगर निगम कोरबा क्षेत्र में इस प्रकार के सेवा कार्य आगे भी जारी रहेंगे ताकि हर जरूरतमंद नागरिक तक सहायता और सहयोग पहुंच सके।





