चेम्बर भवन में हुई विस्तृत चर्चा, व्यापारिक नीतियों में सुधार और संगठन सुदृढ़ीकरण पर हुआ जोर






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/कोरबा, 04 नवम्बर 2025।
जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, कोरबा की सामान्य सभा की बैठक आज चेम्बर भवन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष श्री योगेश जैन ने की। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्री रामसिंह अग्रवाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया, जिसके बाद बैठक का औपचारिक शुभारंभ हुआ।
सभा की कार्यवाही महामंत्री श्री नरेन्द्र अग्रवाल ने अध्यक्ष की अनुमति से प्रारंभ की। उन्होंने फर्म एवं सोसायटी पंजीयन से संबंधित विगत वर्षों के ऑनलाइन विवरण प्रस्तुत करने की प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की और नियमों की जानकारी सदस्यों को दी।

अध्यक्ष श्री योगेश जैन ने चेम्बर भवन में प्रस्तावित नवनिर्माण कार्यों की जानकारी साझा की और नए कमरों के निर्माण संबंधी योजनाओं पर सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए। उन्होंने कहा कि चेम्बर भवन का विस्तार संगठन की गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाएगा।
बैठक में संगठन की संविधान नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव रखा गया, जिसमें प्रमुख रूप से पदाधिकारियों के कार्यकाल को 2 वर्ष से बढ़ाकर 3 वर्ष करने तथा खर्च की राशि में वृद्धि जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। इन संशोधनों को उपस्थित सदस्यों की सहमति से सर्वसम्मति से पारित किया गया।
महामंत्री श्री नरेन्द्र अग्रवाल ने सदस्यता प्रमाणपत्रों के संबंध में नई नीतियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन सदस्यों के प्रमाणपत्र गुम, नष्ट या क्षतिग्रस्त हो गए हैं, वे निर्धारित शुल्क जमा कर नया प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकेंगे। इसी प्रकार, जिन सदस्यों की मृत्यु हो चुकी है या जिनकी फर्म में प्रोपराइटर का नाम परिवर्तन हुआ है, वे भी नया प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, सभी सदस्यों को शीघ्र ही परिचय पत्र (आईडी कार्ड) जारी किए जाने की भी घोषणा की गई। कोषाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश रामानी ने विगत वर्ष का आवक-जावक (आय-व्यय) विवरण प्रस्तुत किया, जिसे सभी सदस्यों ने एकमत से अनुमोदित किया।
सभा के दौरान व्यापारियों द्वारा विभिन्न सुझावों और शिकायतों पर भी चर्चा की गई। अध्यक्ष श्री योगेश जैन ने कहा कि इन विषयों पर गंभीरता से विचार कर उचित रणनीति बनाकर कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर.पी. तिवारी, प्रकाश जैन, नरेश अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, महामंत्री नरेन्द्र कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश रामानी, संगठन मंत्री राहुल मोदी, मीडिया प्रभारी अनिल अग्रवाल, विधिक सलाहकार राजकुमार मोदी, हितेश अग्रवाल, गौतम जैन, बजरंग हलारलका, जगदीश सोनी, रामसेवक अग्रवाल, पारस जैन, सजन अग्रवाल, गोल्डी अग्रवाल, राज सिंघल, दिनेश राठौर, सतीश ठाकुर, प्रेम गुप्ता, अमित जैन, उपाध्यक्ष जतिन डोडेजा, विजय पारेख, मोहनलाल अग्रवाल, संयुक्त महामंत्री राकेश अग्रवाल, सत्येंद्र पुरी, एस.के. ठाकुर सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे।
अंत में मीडिया प्रभारी अनिल अग्रवाल ने संगठन की सक्रियता और व्यापारियों की सहभागिता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।





