December 7, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

अग्रवाल समाज का आक्रोश — समाज में वैमनस्य फैलाने वाले अमित बघेल की तत्काल गिरफ्तारी एवं कठोर कार्रवाई की मांग, शासन की चुप्पी पर उठे सवाल

 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा, छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़ प्रान्तीय अग्रवाल संगठन के तत्वावधान में आज श्री अग्रसेन भवन, कोरबा में एक आपातकालीन एवं अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रांतीय पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाज में व्याप्त गहन आक्रोश और हाल ही में घटित निंदनीय घटना पर विस्तार से चर्चा की गई।

 

👉 मुख्य मांग

समाज में घृणा और वैमनस्य फैलाने वाले अमित बघेल को तत्काल गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए।

📜 घटना का विवरण

ज्ञातव्य है कि स्वयं को स्वयंभू नेता बताने वाले और भड़काऊ भाषणों के लिए कुख्यात व्यक्ति अमित बघेल, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, ने कुछ दिन पूर्व भगवान श्री अग्रसेन जी, अग्रवाल समाज, सिंधी समाज, ब्राह्मण समाज, तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विरुद्ध अत्यंत अभद्र, अशोभनीय और आपत्तिजनक टिप्पणियाँ कीं।

😠 व्यापक विरोध और निंदा

अमित बघेल के इन अमर्यादित और अपमानजनक बयानों से अग्रवाल, सिंधी एवं ब्राह्मण समाज के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ में गहरा आक्रोश व्याप्त है। समाज के लोगों ने विभिन्न स्थानों पर इस कृत्य का तीव्र विरोध किया है।
इसी क्रम में दिनांक 3 नवम्बर 2025, सोमवार, सायं 5 बजे श्री अग्रसेन भवन, कोरबा में आयोजित इस आपात बैठक में अमित बघेल के कृत्य की कड़ी निंदा की गई तथा शासन से तत्काल गिरफ्तारी एवं कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।

🚩 आंदोलन की चेतावनी

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि शीघ्र और संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई, तो अग्रवाल समाज राजधानी रायपुर कूच कर विधानसभा का घेराव करेगा। यह आंदोलन व्यापक होगा और इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।

 

❓ शासन की चुप्पी पर सवाल

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने यह भी प्रश्न उठाया कि शांत, सहयोगी और सामाजिक समरसता के प्रतीक अग्रवाल समाज, सिंधी समाज तथा अन्य समाजों के विरुद्ध इस प्रकार की घृणित टिप्पणी के बाद भी शासन अब तक मौन क्यों है? समाज का मानना है कि इस प्रकरण के पीछे कोई राजनीतिक या प्रशासनिक षड्यंत्र भी हो सकता है।

🕉️ सनातन समाज का अपमान

भगवान श्री अग्रसेन जी, जो भगवान श्रीराम की पच्चीसवीं पीढ़ी में उत्पन्न हुए एवं सदैव धर्म, नीति और समाज सेवा के प्रतीक रहे — उनके विरुद्ध की गई अशोभनीय टिप्पणी केवल अग्रवाल समाज ही नहीं, बल्कि संपूर्ण सनातन समाज का अपमान है।

👥 उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्यगण

छत्तीसगढ़ प्रान्तीय अग्रवाल संगठन से: श्री अशोक मोदी (चेयरमैन), श्रीकांत बुधिया (उपाध्यक्ष), राजेन्द्र अग्रवाल (पदेन उपाध्यक्ष), बजरंग अग्रवाल (उपाध्यक्ष)।
महिला मंडल से: श्रीमती शोभा केडिया, प्रेमा अग्रवाल, किरण मोदी, प्रीति मोदी, सरला मित्तल, मनीषा गोयल, बिमला अग्रवाल, रश्मी सरावगी।
अग्रवाल सभा कोरबा एवं अन्य सदस्यगण: श्री गोपाल अग्रवाल (सचिव, अग्रवाल सभा कोरबा), शिव अग्रवाल, रामसेवक अग्रवाल, शिवशंकर पर्दावाला, जगदीश अग्रवाल, अमर अग्रवाल, आशीष गोयल, भगवती गोयनका, अंकित गोयनका, मन्नी अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सजन अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, राजु केडिया, अजय केडिया, अरविंद सिंघानिया।

इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे जिन्होंने सर्वसम्मति से अमित बघेल की गिरफ्तारी एवं कठोर कार्रवाई की मांग दोहराई।

छत्तीसगढ़ प्रान्तीय अग्रवाल संगठन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.