ग्राम जिल्गा में राम एवं शिव मंदिर निर्माण का शुभारंभ, हिन्दू जागरण मंच की प्रेरणा से जागी धार्मिक चेतना






हिन्दू जागरण मंच के जिला कार्यकारिणी सदस्य सुरेश झा एवं मिथिलेश पांडे रहे मुख्य अतिथि
गांव में पहली बार राम और भोलेनाथ मंदिर की नींव रखी गई, ग्रामीणों में अपार उत्साह
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा (ग्राम जिल्गा/बरपाली), 03 नवम्बर 2025।
कोरबा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम जिल्गा में सोमवार को ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब गांव के प्रथम श्रीराम मंदिर एवं भगवान भोलेनाथ मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन हिन्दू जागरण मंच की पहल पर आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि रहे मंच के जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेश झा एवं श्री मिथिलेश पांडे।

यह क्षेत्र हिन्दू बाहुल्य होने के बावजूद आज तक किसी मंदिर का निर्माण नहीं हुआ था। जबकि गांव में एक मस्जिद एवं एक चर्च विद्यमान है। इस विडंबना को समाप्त करते हुए अब ग्रामवासी स्वयं आगे आए हैं और अपने ग्राम में भगवान श्रीराम एवं शिवशंकर का मंदिर बनाकर धार्मिक जागरण और एकता का प्रतीक स्थापित करने का संकल्प लिया है।
मंदिर निर्माण की नींव रखते हुए श्री सुरेश झा ने कहा—
«“हिन्दू समाज तभी संगठित रहेगा जब उसका आस्था केंद्र सशक्त होगा। जिन गांवों में मंदिर नहीं हैं, वहां धर्मांतरण की प्रवृत्ति तेज़ी से फैलती है। मंदिर न केवल पूजा का स्थल है, बल्कि वह हमारी संस्कृति, परंपरा और एकता का केंद्र है। जिल्गा में यह पहल आने वाले समय में अन्य गांवों के लिए प्रेरणा बनेगी।”»

उन्होंने आगे कहा कि हिन्दू जागरण मंच लगातार ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों में समाज को एकजुट करने और सांस्कृतिक जागरण का कार्य कर रहा है। इस अभियान के तहत मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी भी मंच के कार्यकर्ताओं ने स्वयं ली है।
गांव के लोगों ने सामूहिक रूप से भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण की शुरुआत की। इस अवसर पर धार्मिक भजन-कीर्तन और पारंपरिक लोकनृत्य के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
मिथिलेश पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि यह सिर्फ एक मंदिर नहीं, बल्कि आस्था और एकता का प्रतीक है जो आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़े रखेगा।
इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी, हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। माहौल “जय श्रीराम” और “हर हर महादेव” के नारों से गूंज उठा।
इस भव्य कार्यक्रम को ग्राम जिल्गा की धार्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना के नव अध्याय के रूप में देखा जा रहा है, जहां अब हर भक्त की जुबां पर एक ही स्वर गूंज रहा है —
“जय श्रीराम… हर हर महादेव!”





