पीएम श्री केवी नंबर 4 कोरबा में रूट्स टू रूट्स द्वारा भरतनाट्यम कार्यशाला आयोजित







छात्रों में भारतीय संस्कृति और नृत्य कला के प्रति जागरूकता लाने का सराहनीय प्रयास
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा, 3 नवम्बर 2025।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4, कोरबा में सोमवार को रूट्स टू रूट्स संस्था के तत्वावधान में भरतनाट्यम नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का संचालन सुप्रसिद्ध कलाकार श्री आसिफ़ हुसैन ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय शास्त्रीय नृत्य के प्रति रुचि जागृत करना एवं कला और संस्कृति के मूलभूत तत्वों की जानकारी देना था।

रूट्स टू रूट्स संस्था एक गैर-लाभकारी संगठन है जो सांस्कृतिक आदान-प्रदान के माध्यम से शांति और आपसी समझ को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है। वर्ष 2004 में स्थापित यह संस्था अब तक 100 से अधिक देशों में संगीत, नृत्य, कला और अन्य सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों के माध्यम से लोगों को जोड़ने का कार्य कर चुकी है। संस्था का विश्वास है कि संस्कृति आपसी सौहार्द का सबसे सशक्त माध्यम है, जो समाज में एकता और न्यायपूर्ण वातावरण की नींव रख सकती है।
संस्था द्वारा संचालित गतिविधियों में सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम, शैक्षिक संसाधन निर्माण, विद्यालयों एवं सामाजिक संगठनों के साथ साझेदारी और सांस्कृतिक नीतियों के समर्थन हेतु जनजागरण शामिल हैं।

कोरबा के इस कार्यशाला में विद्यालय के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। कलाकार श्री आसिफ़ हुसैन ने भरतनाट्यम की मुद्राओं, अभिव्यक्ति और लय की बारीकियों को सरल रूप में समझाया। बच्चों ने इस पारंपरिक नृत्य शैली को नज़दीक से जानने का अवसर पाया।
कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बी. एस. आहिरे का विशेष सहयोग रहा। उनके साथ श्रीमती एस्टर कुमार, श्री जी. आर. जांगड़े, कु. अनु जांगला और कु. ईश्वरी राजक ने भी आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विद्यालय परिवार ने रूट्स टू रूट्स संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं, जिससे उनमें भारतीय संस्कृति के प्रति गर्व और निष्ठा की भावना सशक्त होती





