कार्तिक पूर्णिमा पर माँ सर्वमंगला घाट में भव्य हसदेव महाआरती का आयोजन 5 नवम्बर को






संत श्री राम बालक दास महात्यागी जी के सानिध्य में होगा आयोजन, देव दीपावली की पावन संध्या पर कोरबा होगा आलोकित
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा **** कोरबा, 4 नवम्बर 2025।
देव दीपावली के पावन अवसर पर नमामि हसदेव सेवा समिति द्वारा 5 नवम्बर 2025, सायं 5 बजे माँ सर्वमंगला घाट, कोरबा में भव्य हसदेव महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। इस दिव्य अनुष्ठान में संत श्री राम बालक दास महात्यागी जी का पावन सानिध्य प्राप्त होगा।
हसदेव नदी तट पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दीपावली का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान दीपों की श्रृंखला से संपूर्ण घाट को सजाया जाएगा, जिससे माँ हसदेव तट का दृश्य दिव्यता और भक्ति से आलोकित होगा। श्रद्धालु जन मां सर्वमंगला एवं हसदेव मैया के जयघोषों के बीच आरती में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।
नमामि हसदेव सेवा समिति द्वारा बताया गया कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि हसदेव नदी के संरक्षण एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश भी देता है। कार्यक्रम में नगर के संत-महात्मा, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उपस्थित रहने की संभावना है।
भक्तों से अपील की गई है कि वे दीपदान एवं आरती में सम्मिलित होकर इस पुण्य अवसर का लाभ उठाएँ और माँ हसदेव की आराधना में सहभागी बनें।
स्थान: माँ सर्वमंगला घाट, कोरबा (छत्तीसगढ़)
समय: सायं 5 बजे, दिनांक 5 नवम्बर 2025
आयोजक: नमामि हसदेव सेवा समिति





