राज्योत्सव में जनसंपर्क विभाग का आकर्षण बना सूचना स्टॉल






शासन की योजनाओं से अवगत हुए नागरिक, पत्रिकाएं और प्रचार सामग्री रही आकर्षण का केंद्र
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा, 02 नवम्बर 2025।
कोरबा शहर के घंटाघर चौक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन ऑडिटोरियम परिसर में चल रहे तीन दिवसीय राज्योत्सव में जनसंपर्क विभाग का स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। विभाग द्वारा लगाए गए इस सूचना स्टॉल में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लोगों को विभिन्न योजनाओं से सीधे जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

जिले के 25 वर्षों की विकास यात्रा और शासन की विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। स्टॉल में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, जल जीवन मिशन, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, युक्तियुक्तकरण नीति से शिक्षा में आए सुधार, तथा पहाड़ी कोरवा युवाओं को रोजगार से जोड़े जाने जैसे प्रयासों की जानकारी नागरिकों को दी गई। इन योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों के जीवन में आए सकारात्मक बदलाव को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया।

जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘जनमन’, सुशासन तिहार 2025, सेवा समर्पण सुशासन, नवाचार की योजनाएं, और विकसित भारत की ओर बढ़ते छत्तीसगढ़ जैसी प्रचार सामग्री का भी नागरिकों में वितरण किया गया। युवाओं ने बताया कि जनमन पत्रिका उनके लिए बेहद उपयोगी है क्योंकि इसमें शासन की सभी प्रमुख योजनाओं की जानकारी संक्षेप और स्पष्ट रूप में मिलती है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी सहायक होती है।
स्टॉल में लगी आकर्षक फोटो प्रदर्शनी ने आम नागरिकों को शासन के विकास कार्यों और विभागीय योजनाओं से निकटता से जोड़ दिया। उपस्थित लोगों ने बताया कि इस प्रदर्शनी से उन्हें यह जानने का अवसर मिला कि कैसे शासन की योजनाएं लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं।





