पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने पटना जिले के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी एवं भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन के समर्थन में जोरदार जनसंपर्क अभियान चलाया।






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा पटना ****/ प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने बांकीपुर की गलियों और मोहल्लों में जाकर आम जनता से एनडीए प्रत्याशी नितिन नवीन को विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया और लोगों ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है और बिहार में एनडीए सरकार ने जनहित में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं।

उन्होंने कहा, “बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का उत्साह और कार्यकर्ताओं का जोश यह संकेत दे रहा है कि इस बार फिर से यहां एनडीए की प्रचंड जीत तय है। विकास, सुशासन और सेवा की राजनीति को जनता ने अपनाया है।”
किरण देव ने स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की और कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और नितिन नवीन के विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने में जुटा हुआ है।
जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक और आमजन उपस्थित रहे। वातावरण “फिर एक बार, मोदी सरकार – नितिन नवीन बार-बार” के नारों से गूंज उठा। क्षेत्र में एनडीए के समर्थन में उत्साह चरम पर है और लोगों के चेहरों पर जीत का विश्वास झलक रहा है।





