एक खत जवान के नाम” अभियान में जुटी विश्व हिंदू परिषद






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा। विश्व हिंदू परिषद कोरबा की मातृशक्ति इकाई द्वारा “एक खत जवान के नाम” नामक राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य देश की सीमाओं पर तैनात वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता, प्रेम और सम्मान प्रकट करना है।
इस अभियान के अंतर्गत कोरबा जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से संपर्क किया जा रहा है, जिससे युवा पीढ़ी राष्ट्रभक्ति की भावना से प्रेरित होकर अपने सशस्त्र बलों के जवानों के लिए एक प्रेरणादायक पत्र एवं रक्षा सूत्र भेज सकें।
कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती कविता सोनी एवं सह-संयोजिका श्रीमती पिंकी कौर ने बताया कि यह पहल विशेष रूप से रक्षाबंधन पर्व को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। बहनों द्वारा भेजे गए पत्र एवं राखियाँ देश की सीमाओं पर तैनात उन वीर सपूतों तक पहुंचाई जाएंगी, जो अपने परिवार से दूर रहकर भारत माता की सेवा में निरंतर रहते हैं।
