स्वर सम्राट मोहम्मद रफ़ी की 45वीं पुण्यतिथि पर कोरबा में स्वरांजलि कार्यक्रम – कोरबा जिले के सुरों के दीवाने देंगे संगीतमय श्रद्धांजलि






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा। सुरों के शहंशाह स्वर्गीय मोहम्मद रफ़ी जी की 45वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कोरबा जिले के कलाकारों द्वारा संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम “स्वरांजलि” का आयोजन 31 जुलाई 2025 को किया जा रहा है। यह कार्यक्रम गीतांजलि भवन सभागार, कोरबा (छ.ग.) में सायं 4 बजे से आरंभ होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजु देवी राजपूत जी शामिल होंगी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी कोरबा के जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी जी और
अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह जी करेंगे।
कोरबा जिले के प्रतिभाशाली कलाकारों द्वारा मोहम्मद रफ़ी जी के अमर गीतों और स्वर लहरियों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस अवसर पर संगीत प्रेमियों के लिए पुरानी यादों को जीवंत करने वाला यह कार्यक्रम खास आकर्षण का केंद्र होगा।
इस आयोजन की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, जिला कोरबा ने ली है, जिसके जिला संयोजक सोनू भाटिया हैं।
संगीत प्रेमियों के लिए यह एक अनोखा अवसर होगा जब रफ़ी साहब के गीतों के साथ लता मंगेशकर, किशोर कुमार और मुकेश के गीतों की भी गूंज कार्यक्रम में सुनाई देगी।
स्थान: गीतांजलि भवन सभागार, कोरबा
तिथि व समय: 31 जुलाई 2025, शाम 4 बजे
