तानाखार में पीडीएस गोदाम का भूमिपूजन – जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने किया शुभारंभ, ग्रामीणों में उत्साह





त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। आज दिनांक 28 जुलाई 2025 (सोमवार) को ग्राम पंचायत तानाखार में लंबे समय से प्रतीक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) गोदाम का भूमिपूजन कार्यक्रम बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया और निर्माण कार्य की विधिवत शुरुआत की।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्यजन और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री राजेश चतुर्वेदी, पूर्व जनपद सदस्य श्री विजय दुबे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंत्री श्री विष्णु यादव, मंडल उपाध्यक्ष श्री शिवशंकर उइके, मंडल मंत्री एवं पंच सुश्री अनिता कंवर, ग्राम पंचायत तानाखार की सरपंच श्रीमती तीजबाई बिंझवार, पूर्व सरपंच श्री राकेश कंवर तथा सरपंच पति श्री साखाराम बिंझवार उपस्थित रहे। इनके साथ पंचायत के पंचगण, ग्रामीणजन और महिला-पुरुष भी भारी संख्या में इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने कहा कि पीडीएस गोदाम के निर्माण से ग्रामीणों को राशन वितरण की सुविधा समय पर और व्यवस्थित रूप से मिलेगी। यह गोदाम ग्रामीणों की एक बड़ी जरूरत को पूरा करेगा।
ग्रामवासियों ने भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण अंचल में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी। पूरे कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण और हर्षोल्लास से भरा रहा।
ग्रामीणों का मानना है कि पीडीएस गोदाम बनने से उन्हें अब राशन वितरण में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
