बांकीमोंगरा में सड़क निर्माण को लेकर विधायक प्रतिनिधि लखपत शर्मा की शिकायत फिसड्डी साबित – जांच में आरोप निकले बेबुनियाद, अब ठेकेदार पलटवार की तैयारी में





त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ बांकीमोंगरा। नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में सड़क निर्माण को लेकर राजनीति गरमा गई है। विधायक प्रतिनिधि लखपत शर्मा उर्फ लक्खू शर्मा द्वारा पालिका अधिकारी और उप मुख्यमंत्री अरुण साव को दी गई शिकायत जांच में फिसड्डी साबित होती नजर आ रही है।
शिकायत में आरोप लगाया गया था कि वार्ड क्रमांक 4 में सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री और बड़े पैमाने पर अनियमितता हुई है। इस आरोप के बाद नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग बिलासपुर की चलित परीक्षण प्रयोगशाला की टीम 27 जुलाई 2025 को मौके पर पहुंची। टीम में नगर पालिका परिषद के सब इंजीनियर अनिल कुमार राम, इंजीनियर जीवेश कुमार समेत अधिकारी मौजूद रहे।
वार्ड क्रमांक 4 की लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाई गई सड़क का कोर कटिंग टेस्ट किया गया। पहले चरण में तीन सैंपल लिए गए, जिनकी मोटाई का रेशियो 6-7 इंच पाया गया। इस दौरान स्वयं शिकायतकर्ता लखपत शर्मा भी मौके पर मौजूद थे। असंतुष्ट होकर उन्होंने पुनः एक और सैंपल लेने की मांग की। इंजीनियरों ने चौथा सैंपल लिया, जिसमें भी 6 इंच का परिणाम आया। इस जांच ने साफ कर दिया कि लखपत शर्मा के आरोप हवा-हवाई थे।
इसी के साथ अन्य वार्डों में भी टीम ने जांच की, जहां कुछ जगह कमियां तो कुछ जगह कार्य सही पाया गया। विशेषज्ञों ने साफ कहा कि जांच रिपोर्ट को अंतिम रूप देने से पहले सैंपल को इंजीनियरिंग कॉलेज की लैब में भेजा जाएगा, लेकिन मौके पर हुए परीक्षण से स्पष्ट है कि वार्ड क्रमांक 4 में सड़क निर्माण में कोई गंभीर गड़बड़ी नहीं मिली।
जांच के दौरान वार्डवासी, ठेकेदार और प्रत्यक्षदर्शी भी मौजूद रहे, जिनके हस्ताक्षर मौके पर ही लिए गए।
अब बड़ा सवाल यह है कि जब जांच में आरोप बेबुनियाद साबित हो रहे हैं, तो विधायक प्रतिनिधि लखपत शर्मा इस गुमराह करने वाली शिकायत पर जनता से माफी मांगेंगे या नहीं? वहीं लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन का ठेकेदार भी अब पलटवार की तैयारी में है और जल्द ही इस मामले पर अपनी आधिकारिक प्रतिक्रिया देने वाला है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना पुख्ता सबूत के ऐसे आरोप सिर्फ विकास कार्यों को रोकने और राजनीति चमकाने का तरीका हैं। अब सबकी नजर आगामी कार्रवाई और ठेकेदार की प्रतिक्रिया पर है।
