करतला में पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ विधायक फूलसिंह राठिया और जनप्रतिनिधियों ने किया वृहद वृक्षारोपण




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करतला में 27 जुलाई 2025 को पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक फूलसिंह राठिया ने खुद पौधा रोपकर लोगों से प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में करतला जनपद अध्यक्ष श्रीमती अशोका बाई कंवर, अध्यक्ष प्रतिनिधि विश्राम कंवर, ग्राम पंचायत करतला की सरपंच श्रीमती फूल बाई राठिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आकाश सक्सेना, जनपद सदस्य दुलार सिंह राठिया, भाजपा पूर्व महामंत्री सुशील राय, कांग्रेस युवा नेता शिवम राय, पूर्व सांसद प्रतिनिधि अशोक सिंह, अजय तिवारी, उपसरपंच अंकित राय, सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र राठिया, पंच अर्जुन सिंह राठिया, मयाराम राठिया, सत्य प्रकाश खूंटे, कमलेश राय, श्रीमती जगदम्बा राय, रत्ना बाई, राधा बाई, माहेश्वरी राठिया, संतोषी राठिया, सीलु साहू, सचिव किशोर राठिया, बरस कुमार राठिया, चैट राम राठिया, संतोष साहू, मनोज दुबे, कृष्णा राय, गजेंद्र कंवर, आयुष सक्सेना, महेंद्र पटेल, रतिराम साहू, अमन राय (भाजपा युवा नेता), दिनेश राय, शत्रुधन राय, बिट्टू जी, महेत्तर सिंह, श्रीमती सरिता बाई, पूजा राठिया, सीता राठिया, कैलास देवी सारथी, वंदना राय, सगरो बाई राठिया, वेनु आकाश सक्सेना सहित भारी संख्या में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
वक्ताओं ने कहा कि वृक्ष ही जीवन का आधार हैं। वृक्षारोपण से न केवल पर्यावरण संतुलन बना रहेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण भी मिलेगा। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सभी ग्रामीणों से पौधों की देखभाल और संरक्षण का संकल्प भी दिलवाया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश गांव-गांव तक पहुंचाने और नई पीढ़ी को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास किया गया।
