सर्वमंगला मंदिर से कनकी धाम तक भव्य कांवर यात्रा, कोरबा नगर निगम की महापौर संजू देवी राजपूत और पार्षद नरेंद्र देवांगन सहित श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचने वाले हैं




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ सावन माह के पावन अवसर पर आज सर्वमंगला मंदिर से कनकी धाम तक भव्य कांवर यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर सबसे पहले श्रद्धालुओं ने सर्वमंगला मंदिर में विधिविधान से पूजा अर्चना कर पवित्र जल भरा और फिर हर-हर महादेव व बोल बम के जयघोष के साथ पैदल यात्रा प्रारंभ की।
कांवर यात्रा में कोरबा नगर निगम की महापौर संजू देवी राजपूत, पार्षद नरेंद्र देवांगन, दिनेश वैष्णव, पुनिराम साहू, सोनू राठौर, रजनीश देवांगन, मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा, राजेश राठौर, मुकुंद सिंह कंवर, प्रकाश सिंह कंवर, जनक सिंह राजपूत, अनिल यादव, भोलू यादव, प्रीति स्वर्णकार, स्मिता सिंह, ज्योति वर्मा, शैलेंद्र यादव, प्रेम शंकर साहू, राम शंकर, प्यारे लाल साहू, दीपक यादव और मनोज राजपूत सहित भाजपा मंडल पाषर्दगंज के सभी कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए।
भक्तों की यह कांवर यात्रा अब कनकी धाम पहुंच चुकी है और सभी श्रद्धालु अब भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने वाले हैं। पूरे मार्ग में हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे और वातावरण भक्तिमय बना रहा।
सावन के इस पावन अवसर पर भक्तों ने भगवान भोलेनाथ से सुख-समृद्धि, शांति और भाईचारे की कामना की।
