भूपेश बघेल पर भाजपा का पलटवार – अनुराग अग्रवाल बोले, आदिवासी समाज का अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते पूर्व मुख्यमंत्री




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा रायपुर ****/ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हालिया ट्वीट को लेकर भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को लेकर राजनीति करने का प्रयास भूपेश बघेल को शोभा नहीं देता। प्रदेश का वर्तमान मुखिया एक आदिवासी नेता है और उसका अपमान करने का कोई भी अवसर बघेल नहीं छोड़ते।
अनुराग अग्रवाल ने कहा कि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आदिवासी समाज की बेटी द्रौपदी मुर्मू को बैठाने का श्रेय भारतीय जनता पार्टी को जाता है, लेकिन भूपेश बघेल बार-बार आदिवासी समाज को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि अपने बेटे की गिरफ्तारी के विरोध में पूरी कांग्रेस को सड़कों पर उतारने वाले बघेल, उस आदिवासी नेता कवासी लखमा की सुध तक नहीं लेते जिसके नाम पर करोड़ों रुपये कमाए गए। अग्रवाल ने याद दिलाया कि बघेल के कार्यकाल में 80% आदिवासी सीटों पर कांग्रेस को करारी हार मिली थी।
भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा के अंदरूनी मामलों पर टिप्पणी करने से पहले भूपेश बघेल को अपने शासनकाल की याद कर लेनी चाहिए। जब उनके ही आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने विधानसभा में डीएमएफ (DMF) फंड में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया था, तो बघेल ने उन्हें पद से हटा दिया था।
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि तत्कालीन राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा कोरबा कलेक्टर रानू साहू के खिलाफ DMF फंड के दुरुपयोग का मामला उठाया गया था, लेकिन कार्रवाई करने की बजाय बघेल ने उस अधिकारी को प्रमोशन दे दिया।
अग्रवाल ने कहा कि अब इन सवालों का जवाब भूपेश बघेल को जनता के सामने देना चाहिए, बजाय इसके कि भाजपा के आंतरिक मामलों में झांकें।
