“दिल्ली में ‘पप्पू’, छत्तीसगढ़ में ‘बिट्टू’ – सचिन पायलट के दौरे पर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा का कांग्रेस पर तीखा हमला”




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा रायपुर ****/ छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट के प्रदेश दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि “दिल्ली में ‘पप्पू’ और छत्तीसगढ़ में ‘बिट्टू’, क्या अब यही कांग्रेस की राजनीति बची है? क्या कांग्रेस अब केवल परिवारवाद तक सीमित रह गई है?”
भाजपा विधायक ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस द्वारा किए गए आर्थिक नाकाबंदी आंदोलन का जनता से कोई लेना-देना नहीं है।
परिवारवाद और मुद्दों से भटकने का आरोप
मिश्रा ने कहा,
> “देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के वैचारिक दिवालियेपन का इससे बड़ा उदाहरण और क्या होगा कि आंदोलन न देश के हित में था, न प्रदेश और जनता के हित में, बल्कि शराब घोटाले से अर्जित 16.70 करोड़ रुपये को रियल एस्टेट में निवेश करने और 1,000 करोड़ रुपये की हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार भूपेश बघेल के बेटे के बचाव के लिए किया गया। कांग्रेस अब परिवार बचाने तक ही सीमित हो गई है।”
उन्होंने कहा कि 140 साल पुरानी पार्टी अब जनता के मुद्दों को छोड़कर केवल घर-परिवार के इर्द-गिर्द घूम रही है।
आर्थिक नाकाबंदी पर कटाक्ष
भाजपा विधायक ने तंज कसा,
> “अगर कांग्रेस के नेता अपने घर में आर्थिक नाकाबंदी कर लेते तो यह समस्या आती ही नहीं। जो नाटक सड़कों पर किया गया, उससे यह स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस केवल व्यक्ति-विशेष पर केंद्रित है, जनता के मुद्दों पर नहीं।”
उन्होंने कहा कि इस नाकाबंदी आंदोलन ने कांग्रेस की मानसिकता को उजागर कर दिया है।
मजदूरों का भुगतान नहीं, पायलट से सवाल
भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने इस आंदोलन के लिए मजदूरों को दैनिक मजदूरी पर बुलाया, लेकिन बाद में कई मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया।
उन्होंने सचिन पायलट को चुनौती दी कि वे कम-से-कम इन मजदूरों की मजदूरी का भुगतान करवाएं।
सवालों की बौछार
पुरंदर मिश्रा ने कहा कि सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ आकर बताना चाहिए कि क्या अब कांग्रेस की राजनीति केवल परिवार बचाने और व्यक्तिगत हित तक ही सीमित हो गई है?
> “क्या यही भारत की सेवा है कि दिल्ली में ‘पप्पू’ और छत्तीसगढ़ में ‘बिट्टू’ बैठाकर राजनीति की जा रही है?”
भाजपा विधायक के इन बयानों से एक बार फिर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। सचिन पायलट के इस दौरे को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा।
