कोरबा में दिनदहाड़े व्यापारी के घर घुसा नकाबपोश, सास-बहू पर चाकू तानकर लूट की कोशिश – पुलिस ने मौके पर दबोचा”




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा शहर में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आरपी नगर फेज-2 में रहने वाले एक व्यापारी के घर में दिनदहाड़े एक बदमाश घुस गया। आरोपी ने घर में मौजूद महिलाओं के गले पर चाकू रखकर लूट की कोशिश की। गनीमत रही कि समय पर पुलिस पहुंच गई और आरोपी को दबोच लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मकान मालिक की निहारिका क्षेत्र में कम्प्यूटर की दुकान है। घटना के समय घर में उनकी पत्नी और सास प्रेमलता मौजूद थीं। दोपहर को अचानक एक युवक मेन गेट खोलकर अंदर घुस आया। उस समय सास मोबाइल पर बात कर रही थीं। आरोपी ने तुरंत उनके गले पर चाकू रखकर नकदी की मांग शुरू कर दी। वह बार-बार यह कहकर पैसे मांग रहा था कि उसका बेटा बीमार है।
शोर सुनकर बहू बाहर आई और विरोध करने लगी, जिस पर बदमाश ने उसके गले पर भी चाकू अड़ा दिया। इस बीच मोबाइल फोन चालू होने की वजह से परिजनों को अनहोनी का अंदेशा हुआ और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घर में घुसकर पीछे से आरोपी को पकड़ लिया।
हंगामे के दौरान धक्का-मुक्की में बहू की उंगली में चोट आई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान खरसिया के नाभांठा निवासी के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से वारदात में प्रयुक्त चाकू जब्त कर लिया है।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वह किसी गिरोह से जुड़ा है या अकेले ही घटना को अंजाम देने आया था।
इस घटना से क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों में भय का माहौल बन गया है। लोग दिनदहाड़े हुई इस वारदात को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।
