कारगिल विजय दिवस पर सुभाष चौक कोरबा में शहीदों को नमन – महापौर संजू देवी राजपूत और आशा ने दी श्रद्धांजलि




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को शहर के सुभाष चौक में एक भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 1999 में कारगिल की बर्फीली चोटियों पर लगभग 60 दिनों तक चले युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को परास्त कर विजय हासिल की थी। इसी शौर्य और बलिदान को याद करते हुए इस दिन देशभर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है।
कोरबा नगर निगम की महापौर संजू देवी राजपूत तथा आशा कार्यक्रम स्थल पर पहुँचीं और वीर शहीदों के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कारगिल के रणबांकुरों का साहस और बलिदान सदैव देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा।
शहरवासियों की उपस्थिति में हुआ यह आयोजन देशभक्ति के गीतों और नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि शहीदों के सपनों का भारत बनाने में हर नागरिक अपनी भूमिका निभाएगा।
सुभाष चौक पर हुआ यह आयोजन शहीदों की स्मृति और देशभक्ति के जज्बे को समर्पित रहा।
