कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल का कुसमुंडा-दीपका मार्ग पर औचक निरीक्षण – अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार, सड़क सुधार का दिया अल्टीमेटम




धंसी सड़क से परेशान लोगों की पीड़ा सुनकर बोले विधायक – “जनता को कष्ट देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा”
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कुसमुंडा-दीपका मार्ग की बदहाल हालत ने आखिरकार कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल को मौके पर पहुंचने के लिए मजबूर कर दिया। शुक्रवार को उन्होंने अचानक कुचेना क्षेत्र में धंसी सड़क का औचक निरीक्षण किया और एनटीपीसी, रेलवे तथा ठेकेदारों की मनमानी पर जमकर नाराजगी जताई।
धंसी सड़क से चार पहिया वाहन बंद, दोपहिया जैसे-तैसे
कोरबा-कुसमुंडा से गेवरा-दीपका को जोड़ने वाली यह प्रमुख सड़क कुचेना के पास धंस गई थी।
चार पहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई थी।
दोपहिया वाहन भी बेहद जोखिम उठाकर चल रहे थे।
आम जनता, स्कूली बच्चों और कामकाजी लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।
विधायक का सख्त रुख – “अब लापरवाही नहीं चलेगी”
जैसे ही विधायक प्रेमचंद पटेल को इस स्थिति की जानकारी मिली, उन्होंने मौके पर पहुंचकर आधे घंटे तक पूरी स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और सड़क की हालत, अंडरब्रिज निर्माण की समस्या तथा रेल लाइन के कारण हो रही दुर्घटनाओं की जानकारी दी।
विधायक ने सभी अधिकारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि सड़क की मरम्मत गुणवत्तापूर्ण हो और समय पर पूरी की जाए, अन्यथा अगली बार लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
काम शुरू, जनता को राहत की उम्मीद
विधायक के हस्तक्षेप के बाद अब इस सड़क की मरम्मत का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। लोगों को उम्मीद है कि अब जल्द ही इस मार्ग पर फिर से सुरक्षित आवागमन संभव हो पाएगा।
निरीक्षण के दौरान यह लोग रहे मौजूद
इस मौके पर इमलीछापर नगर निगम के वार्ड 64 की पार्षद आरती सिंह, पार्षद पति व युवा नेता लखन सिंह, कुचेना पार्षद लक्ष्मण सिंह, भाजपा नेता राजेश पटेल, भाजपा युवा नेता रावेंद्र पटेल, राधे गोसाई, सुमित खेमचंद शर्मा, गोल्डी, बी.आर. बंजारे, संतोष बंजारे, धीरेंद्र, पिंटू, रोहित, निक्की, नूर मोहम्मद सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल का यह औचक निरीक्षण जनता के लिए राहत का संकेत है, साथ ही लापरवाह अधिकारियों के लिए एक कड़ा संदेश भी।
