जावली आदिवासी छात्रावास में इनर व्हील क्लब का सेवा संकल्प – बच्चों को पढ़ाई का सामान, पौधारोपण और स्वच्छता जागरूकता




कोरबा, 24 जुलाई 2025।
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ इनर व्हील क्लब कोरबा द्वारा बुधवार को जावली स्थित आदिवासी छात्रावास में सेवा एवं सहयोग का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम हरियाली अमावस्या के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया गया।
बच्चों को अध्ययन सामग्री एवं सहयोग
क्लब की ओर से छात्रावास में रह रही लगभग 120 छात्राओं को कॉपी, पेंसिल, पेन, कंपास बॉक्स, टिफिन, पानी की बोतल और पौष्टिक खाद्य सामग्री वितरित की गई। वहीं कुछ जरूरतमंद छात्राओं को स्कूल बैग भी प्रदान किए गए, जिससे उनकी पढ़ाई में सहूलियत हो सके।
हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। यह पहल छात्राओं में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना जगाने के उद्देश्य से की गई।
स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता
किशोरी बालिकाओं और महिला शिक्षिकाओं को सैनिटरी पैड्स वितरित किए गए। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता, स्वास्थ्य और मासिक धर्म संबंधी जागरूकता प्रदान की।
बच्चों को दी गई प्रेरणा
क्लब के सदस्यों ने बच्चों को शिक्षा के महत्व, स्वच्छता और जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी। छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें मेहनत और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया गया।
क्लब की टीम रही सक्रिय
कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती नीतू अरोड़ा, उपाध्यक्ष श्रीमती भारती अरोड़ा, कोषाध्यक्ष श्रीमती ज्योति जानेजा, एडिटर श्रीमती सिमरन कौर और आई.टी. एडमिन श्रीमती चरणजीत कौर सहित महिंदर कौर, मनदीप भाटिया, कुलदीप कौर, अनुपमा शर्मा, वसंत मनोहर, तरनजीत कौर, संगीता गुरु गोस्वामी और मधु पांडे प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय प्रबंधन और स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। इनर व्हील क्लब ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
यह सेवा कार्यक्रम शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण की दिशा में इनर व्हील क्लब की प्रतिबद्धता का एक सार्थक उदाहरण बन गया।
