कोरबा: GST भर्ती में गड़बड़ी का आरोप, ननकीराम कंवर ने पीएम को लिखा पत्र, सीबीआई जांच की मांग




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक और भर्ती घोटाले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। राज्य के पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम कंवर ने वाणिज्यिक कर विभाग (GST) की भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले की शिकायत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।
ननकीराम कंवर ने आरोप लगाया कि वर्ष 2021 और 2022 में जीएसटी विभाग में वाणिज्यिक कर निरीक्षकों के 350 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के ठीक दो दिन पहले ही चयनित उम्मीदवारों तक प्रश्न पत्र पहुंचा दिया गया था। उन्होंने कहा कि व्यापमं को यह परीक्षा करानी थी, लेकिन विभाग ने खुद ही परीक्षा आयोजित कर दी, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला।
पूर्व गृहमंत्री ने तत्कालीन आयुक्त समीर बिश्नोई के पीए और विभाग के कुछ अन्य उच्च अधिकारियों से जुड़े कर्मचारियों के चयन पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने दावा किया कि परीक्षा में चयनित कई उम्मीदवारों को 80 से 100 प्रतिशत तक अंक मिले हैं, जिससे यह संदेह और गहरा हो गया है कि प्रश्न पत्र पहले ही लीक हो गया था।
कंवर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भर्ती प्रक्रियाओं में गड़बड़ी कोई नई बात नहीं है। इससे पहले पीएससी घोटाले को लेकर भी उन्होंने आवाज उठाई थी। अब जीएसटी भर्ती में गड़बड़ी का मामला सामने आना प्रदेश की भ्रष्ट व्यवस्था को उजागर करता है।
गौरतलब है कि हाल ही में एक फर्जी जीएसटी अधिकारी को व्यापारियों से अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसे सीबीआई ने 14 दिन की रिमांड पर लिया है। ननकीराम कंवर ने इस घटना को भी भ्रष्टाचार की व्यापक साजिश का हिस्सा बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच केवल सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसी ही कर सकती है।
