भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी कांग्रेस की नाकेबंदी फ्लॉप, जनता ने भूपेश बघेल को दिखाया आईना”




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। प्रदेश की राजनीति में भूचाल लाने के प्रयास में जुटी कांग्रेस की कथित आर्थिक नाकेबंदी की साजिश पर जनता ने करारा तमाचा जड़ दिया है। कोरबा में भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकारवार्ता के दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर तीखे शब्दों में हमला बोलते हुए कहा कि “भूपेश बघेल और उनकी पूरी कांग्रेस पार्टी आज भ्रष्टाचारियों की ढाल बन गई है। यह शर्मनाक है कि एक आरोपी बेटे के लिए पूरे प्रदेश को बंधक बनाने की कोशिश की गई, लेकिन छत्तीसगढ़ की जागरूक जनता ने इस साजिश को नाकाम कर दिया।”
“भूपेश बघेल के भ्रष्टाचार ने प्रदेश को तबाह किया”
श्री साव ने कहा कि बघेल सरकार ने शासनकाल में कोल, शराब, पीएससी, महादेव एप और चावल घोटाले के जरिये प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया। अब सत्ता से बाहर होने के बाद भी वे अपनी उसी भ्रष्ट सोच से प्रदेश में अराजकता फैलाने पर तुले हैं। उन्होंने कहा, “भ्रष्टाचारियों के पक्ष में नाकेबंदी कर निर्दोष जनता को सजा देने की यह साजिश पहली बार देखी गई है। भूपेश बघेल अपने काले कारनामों पर पर्दा डालने के लिए बार-बार छत्तीसगढ़ को बदनाम कर रहे हैं। प्रदेश की जनता कभी भी भ्रष्टाचारी और अपराधियों के पक्ष में नहीं आएगी।”
“पुत्र मोह में धृतराष्ट्र बने भूपेश”
उपमुख्यमंत्री ने बघेल परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, “भूपेश पहले धन मोह में अपनी साख गवां चुके हैं, और अब पुत्र मोह में धृतराष्ट्र की भूमिका निभा रहे हैं। एक पिता अपने बेटे पर गर्व तब करता है जब वह समाज के लिए प्रेरणा बने, लेकिन यहां भ्रष्टाचार और आर्थिक अपराध में लिप्त बेटे पर भूपेश गर्व कर रहे हैं। यह छत्तीसगढ़ की संस्कृति के खिलाफ है।”
“ईडी के खुलासे ने खोली पोल”
अरुण साव ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की प्रेस रिलीज ने कांग्रेस के चेहरे से आखिरी नकाब भी उतार दिया है। ईडी के अनुसार चैतन्य बघेल ने अपनी रियल एस्टेट फर्मों के माध्यम से 16.70 करोड़ रुपये की आपराधिक आय (POC) का इस्तेमाल किया। इसके अलावा शराब घोटाले के 1000 करोड़ से अधिक की हेराफेरी में भी उनका नाम सामने आया है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस की भूपेश सरकार ने अपने ही राजस्व पर डाका डाला। ऐसे लोग आज नैतिकता की बात कर रहे हैं।”
“कांग्रेस शहजादों की पार्टी, कार्यकर्ताओं का कोई मोल नहीं”
श्री साव ने कहा, “कांग्रेस सिर्फ शहजादों के लिए सड़कों पर उतरती है, आम कार्यकर्ताओं और नेताओं का उसमें कोई मोल नहीं। यही कारण है कि आज कांग्रेस खुद अंदर से टूट रही है। बघेल की स्वीकार्यता उनके ही दल में खत्म हो चुकी है।”
“जनता ने दिया करारा जवाब”
अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस की नाकेबंदी की साजिश को व्यापारिक संगठनों, श्रमिकों और आम नागरिकों ने नकार कर यह सिद्ध कर दिया है कि छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचारियों का नहीं, ईमानदारों का है। उन्होंने प्रदेश की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा, “भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ खड़ी छत्तीसगढ़ की जनता ने प्रदेश का गौरव बचाया है।”
इस मौके पर प्रेस वार्ता में विधायक पुरंदर मिश्रा, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर और मुख्यमंत्री के प्रेस अधिकारी आलोक सिंह भी मौजूद रहे।
