राष्ट्र सेविका समिति की अर्धवार्षिक बैठक नागपुर में प्रारंभ, देश-धर्म-संस्कृति की रक्षा पर हुआ मंथन




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ नागपुर। राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय कार्यकारिणी एवं प्रतिनिधि मंडल की अर्धवार्षिक बैठक 18 जुलाई 2025 से नागपुर स्थित स्मृति मंदिर, रेशीमबाग में प्रारंभ हुई। तीन दिवसीय इस बैठक में वंदनीय प्रमुख संचालिका मा. शांताकुमारी जी एवं प्रमुख कार्यवाहिका मा. सीता गायत्री जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। देशभर के 38 प्रांतों से लगभग 500 प्रतिनिधि सेविकाओं के सहभागी होने का अनुमान है।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रमुख कार्यवाहिका मा. सीता गायत्री जी ने कहा, “स्वबोध के आधार पर चिंतन तथा विचार मंथन कर हमें देश, धर्म, समाज और संस्कृति की रक्षा के लिए कार्य करना है।” उन्होंने समिति के कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में शाखाओं, मिलन केंद्रों, शाखायुक्त जिलों और सेवाकार्यों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। वर्तमान में देशभर के 1799 स्थानों पर महिलाओं के लिए संस्कार वर्ग, स्वावलंबन, आरोग्य एवं योग केंद्र, और दुर्गम क्षेत्रों की छात्राओं के लिए छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं।
समिति द्वारा वर्ष 2025 में देशभर में कुल 224 शिक्षा वर्ग आयोजित किए गए, जिनमें 15,273 सेविकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके अलावा लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती के उपलक्ष्य में 4,392 स्थानों पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में लगभग 1 लाख 51 हजार 519 नागरिकों ने सहभागिता की। आयोजन में मंदिर एवं नदी स्वच्छता, वृक्षारोपण, नाट्य-नृत्य प्रस्तुतियां, शोध प्रबंध, वक्तृत्व व निबंध स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। महेश्वर में “शिवसंकल्प स्वरनाद” नामक भव्य कार्यक्रम ने विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
बैठक में समिति की विविध स्तर की पदाधिकारी सहभागी हैं। तीन दिवसीय यह बैठक 20 जुलाई 2025 को समापन होगी।
