चारपारा कोहड़िया में “एक वृक्ष माँ के नाम” कार्यक्रम, रामसेवक पैकरा की अध्यक्षता में हुआ वृक्षारोपण




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। चारपारा कोहड़िया में शुक्रवार को एनटीपीसी एवं वन विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में “एक वृक्ष माँ के नाम” वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वन विकास निगम के अध्यक्ष माननीय रामसेवक पैकरा की अध्यक्षता में सैकड़ों पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में नगर निगम कोरबा की महापौर संजू देवी राजपूत विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर नगर निगम के पार्षद अशोक चावलानी, नरेंद्र देवांगन, टीकम राठौर एवं आयुक्त आशुतोष पांडे सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। उपस्थित अतिथियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और नागरिकों से अपील की कि वे भी अपने जीवन में कम से कम एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करें।
वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा ने कहा कि “यह अभियान न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अमूल्य धरोहर है। हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह इस अभियान में सक्रिय योगदान दे।” महापौर संजू देवी राजपूत ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम कोरबा वृक्षारोपण एवं स्वच्छता के हर अभियान में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और आगे भी ऐसे कार्यक्रमों को और सशक्त बनाया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अतिथियों एवं नागरिकों ने सामूहिक रूप से पौधरोपण कर वातावरण को हरित बनाने का संकल्प लिया।
