July 19, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

शराब घोटाले में ईडी का बड़ा एक्शन: भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल गिरफ्तार, भिलाई निवास पर छापा

रायपुर/भिलाई, 18 जुलाई 2025।
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/  छत्तीसगढ़ की राजनीति में उस समय हड़कंप मच गया जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार सुबह ED की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ भिलाई स्थित बघेल निवास पर छापा मारा। छापेमारी के बाद चैतन्य को हिरासत में लेकर रायपुर लाया गया।

🔹 क्या है मामला?
ईडी के अनुसार, छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल के दौरान लागू शराब वितरण नीति में करोड़ों रुपये का गड़बड़झाला हुआ। जांच एजेंसी का दावा है कि इस घोटाले में ₹2,100 करोड़ से अधिक की अवैध कमाई हुई, जिसे हवाला और फर्जी कंपनियों के जरिए सफेद किया गया। चैतन्य बघेल पर आरोप है कि वे इस घोटाले से जुड़े “प्रोसीड्स ऑफ क्राइम” (अपराध से अर्जित धन) के मुख्य लाभार्थी रहे।

🔹 षड्यंत्र या कानून का शिकंजा?
छापे के बाद भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा:
“यह राजनीतिक साजिश है। केंद्र सरकार ED और CBI का दुरुपयोग कर रही है। यह कार्रवाई ठीक उस दिन की गई है जब विधानसभा में हम आदानी परियोजना का मुद्दा उठाने वाले थे।”

वहीं चैतन्य बघेल ने गिरफ्तारी के दौरान मीडिया से कहा:
“थैंक यू फॉर द गिफ्ट” – उनका यह बयान उनके जन्मदिन के मौके पर हुई कार्रवाई के संदर्भ में था।

🔹 अब तक की कार्रवाई:
ईडी ने बघेल निवास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और ₹30 लाख नकद जब्त किए।
✅ चैतन्य बघेल को PMLA (धनशोधन निवारण अधिनियम) के तहत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।
✅ ईडी शराब नीति घोटाले से जुड़ी संपत्तियों और बैंक खातों की गहन जांच कर रही है।
🔹 सियासी संग्राम तेज
इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने केंद्र पर हमला बोलते हुए इसे “लोकतंत्र की हत्या” और “विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने की कोशिश” करार दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने रायपुर और भिलाई में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं।

📍 मुख्य तथ्य:
📌 स्थान: भिलाई, छत्तीसगढ़
📌 मामला: शराब नीति घोटाला (₹2,100 करोड़)
📌 आरोप: मनी लॉन्ड्रिंग, हवाला लेनदेन
📌 गिरफ्तारी: चैतन्य बघेल, बेटे पूर्व CM भूपेश बघेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.