पतंजलि चिकित्सालय में शिव महापुराण कथा का सीधा प्रसारण, 18 जुलाई को भोग-भंडारे के साथ होगा समापन




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। निहारिका महानदी कॉम्प्लेक्स स्थित पतंजलि चिकित्सालय श्री शिव औषधालय में प्रतिदिन मध्यान्ह 1 बजे से सायं 4 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा जी के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा का सीधा प्रसारण हो रहा है।
इस भव्य धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं का प्रतिदिन उत्साहपूर्वक आगमन हो रहा है और शिव भक्ति के अद्भुत वातावरण का अनुभव किया जा रहा है। कथा के समापन अवसर पर 18 जुलाई 2025 शुक्रवार को भोग और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें समस्त नगरवासियों को सपरिवार पधारने का सादर निमंत्रण दिया गया है।
आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इस पुण्य अवसर का लाभ उठाएं और शिव महापुराण कथा श्रवण कर अपने जीवन को कृतार्थ करें।
📌 स्थान: पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय, निहारिका महानदी कॉम्प्लेक्स प्रांगण, कोरबा।
📆 समय: प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक।
🎉 समापन दिवस: 18 जुलाई 2025, भोग एवं भंडारे के साथ।
