निहारिका में गूंज रही शिव महापुराण कथा: श्रद्धालुओं ने कहा – यहां बैठना जैसे प्रदीप मिश्रा जी के सानिध्य में कथा सुनना




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। निहारिका महानदी कॉम्प्लेक्स स्थित पतंजलि चिकित्सालय श्री शिव औषधालय प्रांगण में चल रही अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिव महापुराण कथा का सीधा प्रसारण श्रद्धालुओं के लिए आस्था का महापर्व बन गया है। प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित इस प्रसारण में भारी संख्या में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ रही है।
श्रद्धालुओं ने कहा कि “यहां बैठकर कथा श्रवण करना साक्षात पंडित प्रदीप मिश्रा जी के सामने बैठकर कथा सुनने जैसा अनुभव दे रहा है।” कथा के दौरान पूरा वातावरण शिवमय हो जाता है और भक्तों की आंखों में भक्ति भाव के दृश्य साफ झलकते हैं।
📖 पंडित प्रदीप मिश्रा जी का संदेश – विश्वास दृढ़ हो तो असंभव भी संभव
षष्ठम दिवस की कथा में पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा – “विश्वास दृढ़ हो तो असम्भव भी सम्भव हो जाता है।” उन्होंने माता पार्वती के दृढ़ संकल्प का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे उबटन से बने पुतले में प्राण आ गए और सिर कटने के बाद माता पार्वती के अटल विश्वास के कारण महादेव ने उन्हें पुनर्जीवित किया। यह प्रसंग सभी के लिए जीवन में अडिग आस्था रखने का प्रेरणास्रोत है।
✨ कथा की झलकियां –
📌 सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंचकर कथा का आनंद ले रहे हैं।
📌 भक्ति गीतों और मंत्रोच्चार से पूरा प्रांगण शिवमय हो उठा है।
📌 समापन अवसर पर 18 जुलाई को भव्य भोग और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
📍 स्थान: पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय, निहारिका महानदी कॉम्प्लेक्स, कोरबा
🗓️ समय: प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक
🎉 समापन: 18 जुलाई 2025, शुक्रवार को भोग व भंडारे के साथ
