✨ ABVP के लंबे संघर्ष का सुखद परिणाम: गवर्नमेंट ई.वी.पी.जी. महाविद्यालय कोरबा में छात्रावास शुरू, जिलासंयोजक निहाल सोनी बोले- “यह छात्राओं के भविष्य के लिए ऐतिहासिक कदम”




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के वर्षों के संघर्ष, आंदोलनों और अथक प्रयासों के बाद गवर्नमेंट ई.वी.पी.जी. महाविद्यालय कोरबा में आखिरकार छात्रावास की सुविधा शुरू कर दी गई है। सत्र 2025-26 के लिए छात्राओं के छात्रावास में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। यह सुविधा खासकर उन छात्राओं के लिए वरदान साबित होगी, जो नगर निगम सीमा के बाहर से आती हैं और जिन्हें अब प्राथमिकता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
महाविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि इच्छुक छात्राएं सहायक ग्रेड-3 श्रीमती सरिता सिदार से छात्रावास प्रवेश फॉर्म प्राप्त कर सकती हैं। साथ ही महाविद्यालय की प्रवेश रसीद की छायाप्रति के साथ फॉर्म जमा करना अनिवार्य होगा।
ABVP के जिलासंयोजक निहाल सोनी ने इस उपलब्धि को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा,
“यह विद्यार्थी परिषद के हर कार्यकर्ता की दृढ़ इच्छाशक्ति, संघर्ष और त्याग का परिणाम है। हम वर्षों से छात्राओं के हित में इस छात्रावास की मांग कर रहे थे। इसके लिए ज्ञापन सौंपे, प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार संवाद किया और छात्राओं की समस्याओं को बार-बार उजागर किया। पिछले वर्ष हमने एक दिवसीय धरना-आंदोलन भी किया था, जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं और परिषद कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था। आज जब यह सुविधा शुरू हुई है तो यह हर छात्रा के लिए उम्मीद की एक नई किरण है।”
उन्होंने आगे कहा, “ABVP हमेशा छात्र हितों के लिए लड़ता रहा है और आगे भी लड़ेगा। मैं महाविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमारी मांग को समझा और छात्राओं को यह सुविधा उपलब्ध कराई। सभी छात्राएं इसका लाभ लें और अपनी शिक्षा को नई ऊंचाई पर ले जाएं।”
ABVP कार्यकर्ताओं और छात्राओं में इस खबर से जबरदस्त उत्साह और खुशी का माहौल है। परिषद के सदस्यों ने इसे संगठन की जीत बताते हुए छात्र हितों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
