सीएम विष्णु देव साय ने किया सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का शुभारंभ, 1.23 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव सौंपे



रायपुर, 1 जुलाई 2025।
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। इस अवसर पर उन्होंने सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 पोर्टल का विधिवत शुभारंभ किया तथा राज्य में उद्योग के लिए भूमि आवंटन प्रक्रिया की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, “हम राज्य में औद्योगिक माहौल को और बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। नई उद्योग नीति के तहत अब उद्योगपतियों को एकीकृत सुविधा के साथ सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 पोर्टल के माध्यम से तेज, पारदर्शी और प्रभावी सेवाएं प्रदान की जाएंगी।”
इस कार्यक्रम में देशभर से आए प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों की उपस्थिति रही। मुख्यमंत्री साय ने उद्योगपतियों को 1.23 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पत्र सौंपे, जिनसे 20,000 से अधिक नए रोजगार सृजित होने की संभावना है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक राज्य को कुल 5.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जो राज्य की आर्थिक प्रगति की दिशा में एक बड़ा संकेतक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य है कि राज्य को निवेशकों के लिए सबसे अनुकूल गंतव्य बनाया जाए। इसके लिए सरकार निरंतर नीति सुधार, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और तेज मंजूरी प्रणाली पर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में उद्योग मंत्री, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, उद्योग संघों के प्रतिनिधि, निवेशक और विभिन्न औद्योगिक समूहों के सदस्य उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने सभी निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।
यह आयोजन राज्य में औद्योगिक निवेश और रोजगार सृजन के नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।
