July 30, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

“महिला से अश्लील हरकत कर भागा युवक, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने चंद घंटों में दबोचा”

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/  कोरबा। राह चलती एक महिला के साथ अश्लील इशारे और टिप्पणियां करने वाले एक मनचले युवक को पुलिस ने वीडियो वायरल होने के कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना कोरबा-राजगामार मार्ग की है, जहां महिला के साहस और सतर्कता के चलते आरोपी को पकड़ना पुलिस के लिए आसान हो गया।

घटना दिनांक 11 जून 2025 की है। पीड़िता स्कूटी से अकेली कोरबा से अपने घर राजगामार लौट रही थी। तभी डुमरडीह पुल के पास एक अज्ञात व्यक्ति तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से उसकी गाड़ी के आगे आकर रुका और अश्लील हरकतें व इशारे करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणियां करने लगा। पीड़िता ने साहस का परिचय देते हुए उस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

घटना से आहत पीड़िता ने 14 जून 2025 को अपने परिजनों के साथ राजगामार पुलिस चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों ने भी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की।

वीडियो वायरल होने के बाद कोरबा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी की पहचान और पता-तलाश शुरू कर दी। वीडियो में दिख रही मोटरसाइकिल क्रमांक CG12AL1249 के आधार पर आरोपी की पहचान राजकुमार राठिया, पिता उजित राठिया, उम्र 24 वर्ष, निवासी घोटमार, थाना करतला, जिला कोरबा (छ.ग.) के रूप में की गई।

आरोपी को शीघ्र ही हिरासत में लेते हुए राजगामार चौकी में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 75(2), 78(2), 79 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। साथ ही आरोपी की मोटरसाइकिल CG12BL1770 को मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 183(1) और 196(2) के अंतर्गत जप्त किया गया।

गिरफ्तार युवक को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

कोरबा पुलिस की आमजन से अपील:

महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कोरबा पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी महिला या छात्रा के साथ छेड़छाड़ या अभद्र व्यवहार की शिकायत हो, तो परिजन इसे गंभीरता से लें और तुरंत निकटतम थाने या पुलिस चौकी में सूचना दें।

पुलिस ने यह भी कहा कि समाज में सदाचार और व्यवहारिकता बनाए रखें, ताकि कोरबा शहर का नाम अच्छे कार्यों में आगे आए।

कोरबा पुलिस: आपकी सेवा में सदैव तत्पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.