“एसईसीएल सीएमडी हरीश दुहन ने गेवरा मेगा परियोजना का निरीक्षण किया, उत्पादन व सुरक्षा तैयारियों का लिया जायजा”




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) हरीश दुहन ने कोरबा स्थित गेवरा मेगा परियोजना का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने परियोजना के विभागीय और संविदा खदानों का निरीक्षण कर कोयला उत्पादन की प्रगति और सुरक्षा प्रबंधों की गहन समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान श्री दुहन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उत्पादन के साथ-साथ सुरक्षा को भी सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में सुरक्षा मानकों से समझौता नहीं किया जाना चाहिए। कोयला उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ कार्यस्थल की सुरक्षा और कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखना कंपनी की प्राथमिकता है।
श्री दुहन ने आगामी मानसून सीजन को देखते हुए परियोजना में की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को बारिश के मौसम में सुचारू संचालन बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। जल निकासी, ढलानों की सुरक्षा, मशीनरी की तैयारी तथा कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनज़र ठोस कार्ययोजना तैयार करने पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर एसईसीएल के कई वरिष्ठ अधिकारी, परियोजना प्रभारी, तकनीकी स्टाफ और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। श्री दुहन ने खदान क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए वहां कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों से सीधे संवाद भी किया तथा उनकी समस्याओं और सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना।
गौरतलब है कि गेवरा परियोजना, कोरबा क्षेत्र की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण कोयला परियोजनाओं में शामिल है, जो देश की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति में अहम भूमिका निभा रही है। ऐसे में सीएमडी का दौरा न केवल उत्पादन प्रबंधन के लिए प्रेरक है, बल्कि सुरक्षा और मानसून के पूर्व प्रबंधन के लिहाज़ से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
श्री दुहन के दौरे से यह स्पष्ट संकेत मिला है कि एसईसीएल प्रबंधन सुरक्षित, स्थायी और अधिक उत्पादन पर केंद्रित नीति को प्राथमिकता दे रहा है, जिसमें कर्मचारियों की सहभागिता और संतुलित कार्य वातावरण को भी विशेष महत्व दिया जा रहा है।
